- धूमधाम से मनाया पाश्र्वनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव
सिरोही. पाश्र्वनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में नाकोड़ा जैन तीर्थ में कई धार्मिक आयोजन हुए। पोषदशमी मेले में कई राज्यों के श्रद्धालुओं ने शिरकत की। मेला आयोजन का लाभ कैलाशनगर (चेन्नई) निवासी शाह मियाचंद हंजारीमल जैन गोयम गौत्र परिवार ने लिया। शुभ आशीष जैनाचार्य मनमोहन सुरीश्वर की रही।#Devotees gathered at Posh Dashami fair in Nakoda Tirtha
नाचते-गाते निकाली शोभायात्रा
मेला महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लास बना रहा। आयोजक परिवार की ओर से नाकोड़ा तीर्थ धाम परिसर में ढोल-ढमाकों की धुन पर नाचते-गाते शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हाथी, रथ, भगवान के छप्पन भोग समेत अन्य झांकियां सजी रही।
मार्ग में सजी रही फूल मंडलियां
आयोजक परिवार की ओर से शालिभद्र भवन से तीर्थधाम तक शोभायात्रा निकाली गई। मार्ग में फूल मंडलियां सजाई गई। वहीं, फूलमालाओं से की गई आकर्षक सजावट ने मन मोह लिया। गुजरात से आए बैंड की धुन पर युवक-युवतियां थिरकते नजर आए।
श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन-पूजन का लाभ
आयोजन में लाभार्थी परिवार के मियाचंद जैन, अरविंदकुमार, श्रीमती जयश्री, अशोककुमार, श्रीमती गीता, विनोदकुमार, श्रीमती निशा, साहिल, सलोनी, शिवानी, चंपालाल वी. जैन, कुमारपाल, कौशिक, कांतिलाल जैन, सोहनलाल जैन, दिलीपभाई जैन, रूपचंद जैन, जयंतीलाल जैन, हुक्मीचंद जैन, संजयकुमार जैन, श्रीमती कुसुम, अमित जैन, श्रीमती भानु, दीपक जैन, श्रीमती पूर्णिमा, विक्की जैन, श्रीमती रूचिका समेत कई श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन का लाभ लिया।
https://rajasthandeep.com/?p=5323 … करोड़ों का बजट फूंक गए और टॉयलेट्स टूटे-फूटे ही रह गए – राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिला अस्पताल का जायजा लिया तो सामने आई अव्यवस्थाएं … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5318 … राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गृहक्षेत्र में आए ओटाराम देवासी-सारणेश्वर महादेव के दरबार में धोक लगाई, कहा देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से हुआ संभव … जानिए विस्तृत समाचार…
https://www.youtube.com/watch?v=c4ioE0HzY7g … सिरोही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की प्रचंड जीत… निकला विजयी जुलूस…समर्थकों के उल्लास की कुछ झलकियां … videoजानिए विस्तृत समाचार…