
- रोडवेज बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग
- आगार प्रबंधक से मिले व्यापारियों ने सौंपा शिकायत पत्र
सिरोही. रोडवेज बस स्टैंड पर संचालित पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से पैसा वसूली के आरोप लग रहे हैं। लोगों से मनमर्जी का शुल्क लिया जा रहा है। ऐसे में बस स्टैंड आने वाले लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं। वहीं, व्यापार महासंघ ने व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग की है। इस सम्बंध में आगार प्रबंधक से मुलाकात की तथा शिकायत पत्र सौंपा। इस दौरान व्यापार महासंघ की ओर से रघुनाथ माली, गोपालकृष्ण रावल, भरत डी छीपा, खेताराम माली, जितेंद्र खत्री, अंकुर रावल, भरत माली, मीठालाल माली, तखतसिंह राजपुरोहित, पर्बतसिंह राजपुरोहित समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।
हर घंटे की शुल्क वसूली
शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि यहां आने वाले वाहन चालकों से मनमर्जी का शुल्क वसूला जा रहा है। प्रतिघंटे के हिसाब से भी पैसे लिए जा रहे हैं। वहीं, रात एवं दिन के शुल्क में भी अलग-अलग दरें निर्धारित कर रखी हैं। शुल्क के मामले में वाहन चालकों से दुव्र्यवहार किए जाने के भी आरोप हैं।
रात्रि को ज्यादा शुल्क वसूली
सिरोही व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बस स्टैंड पर दुपहिया वाहन लेकर यदि कोई दो मिनट के लिए भी आता है तो उसे जबरन पार्किंग में खड़ा कर शुल्क वसूला जाता है। इसमें भी हर तीन घंटे के बाद किराया दोगुना हो जाता है। रात्रि शुल्क बढ़ाकर 50 रुपए तक वसूला जा रहा है।
तत्काल एक्शन में आए प्रबंधक
मामला सामने आने के बाद रोडवेज प्रशासन ने नाराजगी जताते हुए वाहन स्टैंड प्रभारी को पाबंद किया है। डिपो मैनेजर ओमप्रकाश पूनिया ने चेताया कि आइंदा अवैध रूप से शुल्क वसूली एवं यात्रियों से अभद्रता की शिकायत मिली तो ठेका निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही वाहन स्टैंड संचालक को नियमों के तहत ही शुल्क वसूलने के निर्देश दिए।#sirohi/roadways.Allegations of illegal recovery and misbehavior with drivers in parking