निजी यात्री बस में शराब तस्करी, गुजरात में धर ली

- मंडार से पार हो गई शराब भरी बस, गुजरात में घुसते ही पकड़ा
- रामदेवरा से अहमदाबाद चलने वाली यात्री बस में मिली शराब
सिरोही. पुलिस की मिलीभगत कहे या लापरवाही, लेकिन यह सही है कि राजस्थान से गुजरात के लिए भारी मात्रा में शराब जा रही है। मंडार से गुजरात के लिए निकली निजी यात्री बस को गुजरात में प्रवेश के साथ ही धर लिया गया। इसमें बड़ी मात्रा में शराब भरी मिली। निजी यात्री बस रामदेवरा से अहमदाबाद के लिए जा रही थी।
कुछ किमी आगे ही गुजरात में पकड़ा
मंडार से कुछ किमी आगे ही गुंदरी चैक पोस्ट है, जो गुजरात की चोकी है। यहां जांच के दौरान निजी यात्री बस को पकड़ लिया गया। इसमें शराब भरी मिली, जिस पर पुलिस ने बस सवार दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।
जैसलमेर से अहमदाबाद जाती है बस
पुलिस के अनुसार यह बस रामदेवरा से अहमदाबाद के लिए चलती है। सूचना के आधार पर बस की तलाशी ली गई। इसमें अनुमानित रूप से दो लाख रुपए की शराब भरी मिली। इस पर वाहन में सवार बाड़मेर निवासी भभूताराम पुत्र कलाराम जाट व जैसलमेर निवासी गोपालसिंह पुत्र प्रतापसिंह से पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यू ईयर पार्टी के लिए जा रही शराब
बताया जा रहा है कि गुजरात में न्यू ईयर की पार्टी के लिए इन दिनों भारी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है। शराब की खेप छोटे-बड़े वाहनों में पार की जा रही है। गुजरात से सटे मंडार व आबूरोड क्षेत्र से होते हुए ही आखिर तस्करों को जाना पड़ता है, लेकिन शराब तस्कर गुजरात तक दस्तक दे जाते हैं। पुलिस की नजरों में क्यों नहीं आ पाते यह कहना मुश्किल है।
https://tinyurl.com/3radktbw … आखिर क्यों चुप है आबकारी अधिकारी- शराब तस्करी को शह दे रही चुप्पी- अवैध रूप से पार हो रही सरकारी शराब … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें … जानिए विस्तृत समाचार…