ग्राम पंचायत में मुख्य मार्गों पर ही कीचड़, गंदगी के बीच पानी भरने की मजबूरी
सिरोही. कहने को स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सिर्फ कागजों में। मांकरोड़ा ग्राम पंचायत में यह अक्षरश: साबित हो रहा है। गांव में चहुंओर गंदगी के ढेर मुंह चिढ़ा रहे हैं तो मुख्य मार्ग पर ही कीचड़ फैला हुआ है। ऐसे में लोगों के लिए आवागमन तक दूभर हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कीचड़ व गंदगी पसरी होने से स्वच्छ भारत अभियान दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा। गांव में नियमित रूप से सफाई तो दूर कभी अभियान के तहत भी साफ-सफाई नहीं की जा रही। ऐसे में पानी की टंकी के पास ही कीचड़ जमा पड़ा है। लोग यहीं से पानी ले जाते हैं और बीमारियों को न्योता दे रहे हैं, लेकिन ग्राम पंचायत बेपरवाह बनी हुई है।
फिर भी ध्यान नहीं दे रहे
गंदगी व कीचड़ के कारण मौसमी बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। लोग बताते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान को लेकर भी जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है, लेकिन यहां न तो अभियान नजर आता है और न सफाई दिख रही है। लंबे समय से नियमित साफ सफाई नहीं हो रही। कई बार शिकायतों के बावजूद पंचायत स्तर पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।