राजस्थानpalirajasthanपाली

निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से दो की मौत, 6 घायल

  • गंभीर घायलों को किया रैफर, अचानक हुए हादसे से मचा हड़कम्प

सादड़ी (पाली). कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से दो जनों की मौत हो गई। वहीं, अन्य छह मजदूर घायल हुए। इनमें से दो जनों को गंभीर हालत में आगे के लिए रैफर किया गया है। अचानक हुए इस हादसे के बाद हड़कम्प सा मच गया।#SADRI_PALI

जानकारी के अनुसार नई आबादी गणेश चौक में मकान का निर्माण चल रहा है। बुधवार सुबह काम करते समय एक हिस्से की दीवार दीवार ढह कर मजदूरों पर गिर गई। इससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो जनों को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य छह घायलों में से दो को आगे रैफर किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3412 … जश्न के बीच विधानसभा की तैयारी, कमर कसने का आह्वान- जिलास्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से कहा, अभी से तैयारी में जुट जाएं, प्रदेश सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप… जानिए विस्तृत समाचार… 

बड़ी मशक्कत से मलबा हटाया
बताया जा रहा है कि मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। आसपास के लोगों ने मलबा हटाते हुए घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची तथा मौका-मुआयना किया।

https://rajasthandeep.com/?p=3406 … मानसून से पहले आई बारिश ने दी गर्मी से राहत- जिले के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश से लोग खुश, नदी-नालों में पानी की आवक, अच्छे जमाने की आस… VIDEOपिण्डवाड़ा के समीप झाड़ोली की नदी में पानी की आवक… जानिए विस्तृत समाचार…

हादसे में इनकी मौत, ये हुए घायल
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह हुए हादसे में मेघवालों का बड़ा बास निवासी सुखीदेवी (45) पत्नी छोगाराम मेघवाल, गोगुन्दा थाना ओंगणा कूकड़ा खेड़ा निवासी देवाराम (22) पुत्र नानाराम गरासिया की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं, मेघवालों का बड़ावास निवासी घीसीबाई पत्नी मूलाराम मेघवाल, बोखाडा निवासी किशन उर्फ कसनाराम पुत्र रतनाराम गरासिया, पड़ावली गोगुन्दा निवासी ललित कुमार पुत्र राणाराम गरासिया, काला काबर देवला निवासी मोतीलाल पुत्र हीराराम गरासिया, गोगुन्दा निवासी पूराराम पुत्र देवाराम गरासिया, बोखाडा निवासी धन्नाराम पुत्र कालूराम गरासिया घायल हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3392 … बांध में नहाने उतरा युवक चटटानों के बीच फंसा, डूबा- बड़े भाई व मित्रों के साथ गया था नहाने, अंदर ही रह गया, गोताखोरों की मदद से निकाला शव… जानिए विस्तृत समाचार… 

कच्ची दीवार उतारते समय हादसा
बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान के ऊपरी खंड पर कार्य चल रहा था। इस दौरान निर्माणाधीन मकान की कच्ची दीवार, जिसे पक्का बनाने के लिए उतारा जा रहा था वह अचानक ही ढह गई। ऐसे में मजदूर मलगे के नीचे दब गए। हादसे के बाद लोग मदद के लिए आए। इस दौरान ग्रामीण रविंद्र वाल्मीकि, किशोर बोहरा, जितेन्द्रसिंह राठौड़, लोकेन्द्रसिंह समेत अन्य ने मदद की।#sadri/pali.Two killed, 6 injured due to wall collapse of under-construction house

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button