
- गंभीर घायलों को किया रैफर, अचानक हुए हादसे से मचा हड़कम्प
सादड़ी (पाली). कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से दो जनों की मौत हो गई। वहीं, अन्य छह मजदूर घायल हुए। इनमें से दो जनों को गंभीर हालत में आगे के लिए रैफर किया गया है। अचानक हुए इस हादसे के बाद हड़कम्प सा मच गया।#SADRI_PALI
जानकारी के अनुसार नई आबादी गणेश चौक में मकान का निर्माण चल रहा है। बुधवार सुबह काम करते समय एक हिस्से की दीवार दीवार ढह कर मजदूरों पर गिर गई। इससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो जनों को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य छह घायलों में से दो को आगे रैफर किया है।
बड़ी मशक्कत से मलबा हटाया
बताया जा रहा है कि मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। आसपास के लोगों ने मलबा हटाते हुए घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची तथा मौका-मुआयना किया।
हादसे में इनकी मौत, ये हुए घायल
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह हुए हादसे में मेघवालों का बड़ा बास निवासी सुखीदेवी (45) पत्नी छोगाराम मेघवाल, गोगुन्दा थाना ओंगणा कूकड़ा खेड़ा निवासी देवाराम (22) पुत्र नानाराम गरासिया की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं, मेघवालों का बड़ावास निवासी घीसीबाई पत्नी मूलाराम मेघवाल, बोखाडा निवासी किशन उर्फ कसनाराम पुत्र रतनाराम गरासिया, पड़ावली गोगुन्दा निवासी ललित कुमार पुत्र राणाराम गरासिया, काला काबर देवला निवासी मोतीलाल पुत्र हीराराम गरासिया, गोगुन्दा निवासी पूराराम पुत्र देवाराम गरासिया, बोखाडा निवासी धन्नाराम पुत्र कालूराम गरासिया घायल हो गए।
कच्ची दीवार उतारते समय हादसा
बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान के ऊपरी खंड पर कार्य चल रहा था। इस दौरान निर्माणाधीन मकान की कच्ची दीवार, जिसे पक्का बनाने के लिए उतारा जा रहा था वह अचानक ही ढह गई। ऐसे में मजदूर मलगे के नीचे दब गए। हादसे के बाद लोग मदद के लिए आए। इस दौरान ग्रामीण रविंद्र वाल्मीकि, किशोर बोहरा, जितेन्द्रसिंह राठौड़, लोकेन्द्रसिंह समेत अन्य ने मदद की।#sadri/pali.Two killed, 6 injured due to wall collapse of under-construction house