सिरोहीcrime newsPWD RAJASTHANrajasthansirohiराजस्थान

फोरलेन पर फिर हादसा: बेकाबू कार पलटने से युवक की मौत

  • डिवाइडर पार कर पलटी, हादसे में अन्य एक गंभीर घायल
  • लगातार हो रहे हादसों के बावजूद नहीं बढ़ा रहे सुरक्षा प्रबंध

सिरोही. फोरलेन पर सोमवार पर एक और जान चली गई। गुजरात से ग्वालियर जा रही कार यहां आम्बेश्वरधाम के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य एक घायल हो गया। कार में कुल तीन जने सवार थे, जिसमें से एक जना बाल-बाल बच गया। उधर, लगातार हो रहे हादसों के बावजूद कार्यकारी एजेंसी कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में आए दिन जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है।#sirohi/Accident again on forelane: young man died due to overturning of uncontrollable car

https://rajasthandeep.com/?p=4279 … खाना पकाते समय सिलेंडर फटा, झुलसने से भांजी की मौत- मामा गंभीर रूप से झुलसा, आग में पूरा सामान जलने से हुआ भारी नुकसान … जानिए विस्तृत समाचार… 

दोस्त से मिलने जा रहे ग्वालियर
जानकारी के अनुसार गुजरात (GUJRAT) में सोमनाथ (SOMNATH) निवासी इम्तियाज पुत्र युसूफ , विकास पुत्र सुरेंद्रकुमार व गौरव पुत्र गणेशकुमार अपने दोस्त के पास ग्वालियर (MP) जा रहे थे। आंबेश्वरधाम के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। दूसरी साइड में जाते हुए दो-तीन पलटियां खा गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4275 … जनता की जवाबदेही के प्रति बेपरवाही बरत रहे अफसर- मुख्यमंत्री को मिले परिवादों पर भी नहीं कर रहे कार्रवाई, पीडब्ल्यूडी में तो मानों पूरा जिला बेपरवाह… जानिए विस्तृत समाचार… 

युवक की मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है डिवाइडर को पार करते हुए कार ने दूसरी साइड में तीन-चार पलटियां खाई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार गौरव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं विकास गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। #SIROHIHOSPITAL

https://rajasthandeep.com/?p=4193 … कागजों में चला पांच किमी दायरे का सूखा दिवस- उप चुनाव की आचार संहिता में जमकर शराब बिक्री- रामपुरा का दायरा शहर तक और खुले मिले ठेके … जानिए विस्तृत समाचार… 

परिजनों को सूचना भेजी
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना किया। घायलों को एंबुलेंस से ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया तथा मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना भेजी। गंभीर रूप से घायल युवक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=4196 … बीस दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों हुआ था इस सड़क का लोकार्पण- अब बिछ रही पैबंद की परत… जानिए विस्तृत समाचार… 

सुरक्षा को लेकर खास सुविधाएं नहीं
उल्लेखनीय है कि फोरलेन पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन सुरक्षा प्रबंधों को धत्ता बताई जा रही है। जिला प्रशासन भी इस ओर से मानों मूकदर्शक बना हुआ है। भारी-भरकम टोल वसूली के बावजूद सुरक्षा को लेकर खास सुविधाएं नहीं है। यही कारण है कि घुमंतू पशु भी अक्सर फोरलेन पर आ जाते हैं, जिससे लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4228 … टोल वसूली के बावजूद फोरलेन पर बदइंतजामी, फिर हादसा-कई लोग जान गंवा चुके पर नींद नहीं उड़ रही- पशुओं का आवागमन रोकने को लेकर गंभीर नहीं है टोल कंपनी  … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button