फोरलेन पर फिर हादसा: बेकाबू कार पलटने से युवक की मौत

- डिवाइडर पार कर पलटी, हादसे में अन्य एक गंभीर घायल
- लगातार हो रहे हादसों के बावजूद नहीं बढ़ा रहे सुरक्षा प्रबंध
सिरोही. फोरलेन पर सोमवार पर एक और जान चली गई। गुजरात से ग्वालियर जा रही कार यहां आम्बेश्वरधाम के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य एक घायल हो गया। कार में कुल तीन जने सवार थे, जिसमें से एक जना बाल-बाल बच गया। उधर, लगातार हो रहे हादसों के बावजूद कार्यकारी एजेंसी कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में आए दिन जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है।#sirohi/Accident again on forelane: young man died due to overturning of uncontrollable car
दोस्त से मिलने जा रहे ग्वालियर
जानकारी के अनुसार गुजरात (GUJRAT) में सोमनाथ (SOMNATH) निवासी इम्तियाज पुत्र युसूफ , विकास पुत्र सुरेंद्रकुमार व गौरव पुत्र गणेशकुमार अपने दोस्त के पास ग्वालियर (MP) जा रहे थे। आंबेश्वरधाम के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। दूसरी साइड में जाते हुए दो-तीन पलटियां खा गई।
युवक की मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है डिवाइडर को पार करते हुए कार ने दूसरी साइड में तीन-चार पलटियां खाई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार गौरव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं विकास गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। #SIROHIHOSPITAL
परिजनों को सूचना भेजी
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना किया। घायलों को एंबुलेंस से ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया तथा मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना भेजी। गंभीर रूप से घायल युवक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
सुरक्षा को लेकर खास सुविधाएं नहीं
उल्लेखनीय है कि फोरलेन पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन सुरक्षा प्रबंधों को धत्ता बताई जा रही है। जिला प्रशासन भी इस ओर से मानों मूकदर्शक बना हुआ है। भारी-भरकम टोल वसूली के बावजूद सुरक्षा को लेकर खास सुविधाएं नहीं है। यही कारण है कि घुमंतू पशु भी अक्सर फोरलेन पर आ जाते हैं, जिससे लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।