- शहरी मजदूरों ने लगाया कम मानदेय आरोप, किया प्रदर्शन
सिरोही. शहरी मजदूरों को न्यूनतम से भी कम मजदूरी मिल रही है। मानदेय भुगतान में घालमेल का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने प्रदर्शन किया। नगर परिषद में आयुक्त पर भी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इसके बाद परिषद के बाहर धरना देकर रोष जताया। साथ ही जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। शहरी मनरेगा मजदूरों ने आरोप लगाया कि शहरी इन्दिरा गांधी रोजगार योजना का धरातल पर क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। न तो समय पर भुगतान हो रहा है और न पूरा मानदेय मिल पा रहा है। आक्रोशित श्रमिकों ने नगर परिषद के बाहर धरना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता भी पहुंचा। बाद में समझाइश कर श्रमिकों को शांत किया गया।#sirohi-Urban laborers accused of low honorarium – demonstrated
धरना-प्रदर्शन कर आरोप लगाए
शहरी इंदिरा गांधी रोजगार योजना से जुड़े श्रमिक एवं मेटों ने कम भुगतान मिलने एवं अनियमितता का आरोप लगाते हुए नगर परिषद के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही जिला कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि सिरोही नगर परिषद की ओर से संचालित इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत पूरा काम किए जाने के बावजूद भुगतान कम मिल रहा है।
कोई सुनवाई नहीं कर रहा
मजदूरों ने आरोप लगाते हुए बताया कि श्रमिकों के कार्य करने का आकलन भी कम मापा जा रहा है। जेटीए पर श्रमिकों के साथ दुव्र्यवहार किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही बताया कि श्रमिकों को काम करने के पखवाड़ेभर बाद भुगतान दिया जा रहा है। कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही।
श्रमिकों को सुविधाएं तक मयस्सर नहीं
आरोप लगाया कि कार्य स्थल पर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। श्रमिकों को बिना छाया-पानी व मेडिकल सुविधा के बगैर काम करना पड़ रहा है। बीमार होने पर तत्काल उपचार के कोई प्रबंध नहीं है। कार्यस्थल पर पालने की भी व्यवस्था नहीं है। कई जगह पेयजल के लिए दूर तक जाना पडता है।