न कॉल रिसीव करने की जरूरत और न बोलने की, सेंटर से जुड़ी रहने वाली नकल की हाईटेक मशीन
चप्पल से नकल करवाने वाले गैंग के रिश्तेदार ने बनाई मशीन, एक साथ जोड़े 32 मोबाइल
बीकानेर. चप्पल से नकल करवाने वाले गैंग के रिश्तेदार ने नई मशीन इजाद की है। इसमें एक साथ 32 मोबाइल जुड़ सकते हैं। खास बात यह कि इस मशीन से जुड़े रहने वाले को न तो कॉल रिसीव करना होता है और न ही बोलने की जरूरत रहती है। इस हाईटेक मशीन के जरिए ही एक साथ 32 लोगों को कॉल किया जा सकता है। साथ ही इस मशीन से ही सामने वाले का कॉल ऑन व ऑफ होता है।
पटवारी परीक्षा में नकल का भंडाफोड़ करने में पुलिस को मिली सफलता के दौरान यह मशीन सामने आई। पुलिस को सूचना मिली थी कि नकल वाली चप्पल और खास डिवाइस बनाने वाले वांटेड तुलसाराम कालेर का भतीजा पौरव कालेर पटवारी परीक्षा में नकल सामग्री बेच रहा है। इस पर शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित उसके घर पर पुलिस ने छापा मारा। वहां से पौरव तो भाग गया, लेकिन काफी मात्रा में नकल का सामान मिला। पुलिस ने उम्मेदाराम नामक एक युवक को नकल की सामग्री खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया है। वो अपने किसी रिश्तेदार के लिए नकल सामान लेने की कोशिश में था। उसके अलावा गंगाशहर पुलिस ने चौधरी कॉलोनी निवासी राजाराम को ब्ल्यू टूथ के साथ गिरफ्तार किया है। वो मूल रूप से कानासर का रहने वाला है। पुलिस ने शनिवार शाम को पौरव की पत्नी भावना को भी गिरफ्तार कर लिया। उस पर नकल सामग्री बेचने का आरोप है।
मौके से मिली हाईटेक मशीन
इस मशीन में लगे मोबाइल से ही सभी नंबर पर अलग-अलग कॉल किए जाते हैं। मशीन में वॉयस इनपुट का एक ही रास्ता दिया गया है। 32 मोबाइल के साथ एक मास्टर मोबाइल से इसमें आवाज दी जाती है। वो ही सामने वाले अभ्यर्थी के मोबाइल ब्लू टूथ पर पहुंच जाती है। उस मोबाइल में कॉल जाते ही ऑटो सिस्टम से वो ऑन हो जाता है। इसके बाद इस मशीन पर बैठा व्यक्ति जो भी बोलता है उसे ब्लू टूथ रखने वाला सुन सकता है। वैसे पहले भी नकल कुछ इसी तरह से करवाते थे, लेकिन तब नकल करने वाला कैंडीडेट के बोलने पर शक हो जाता था। अब मशीन से उत्तर देने वाला ही हर प्रश्न का अलग-अलग तरीके से उत्तर बताता है।
पुलिस के हाथ नहीं लगे चाचा-भतीजा
नकल गिरोह के रूप में काम कर रहे चाचा-भतीजा अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस ने सबसे पहले तुलसाराम कालेर का खुलासा किया। जो अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। तुलसाराम ने चप्पल में नकल का सामान फिट करने की कारस्तानी की थी। उसके भतीजे पौरव कालेर ने यह हाईटेक मशीन बनाई है। छापामार कार्रवाई के दौरान वह भाग निकला। पुलिस ने उसकी पत्नी भावना को नकल में सहयेाग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 32 फोन एक साथ करने वाली मशीन, 2 ब्लू टूथ के रूप में काम करने वाली मक्खी, चिमटी एवं कुछ अभ्यर्थियों के नाम व रोल नंबर भी मिले हैं।