गांजा तस्करी में सप्लायर को उदयपुर से दबोचा

- गांजा आपूर्ति मामले में था वांछित, क्लू मिला तो पहुंच गई पुलिस
सिरोही. गांजे की आपूर्ति करने वाले सप्लायर को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी पिछले कुछ समय से वांछित था। क्लू मिलने पर उसे उदयपुर जिले के एक गांव से दबोच लिया गया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए संचालित विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस उप अधीक्षक पारस चौधरी व कोतवाल राजेंद्रसिंह राजपुरोहित के निकट सुपरविजन में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एनडीपीएस प्रकरण में फरार चल रहे गांजा सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया था। इस दौरान क्लू मिलने पर आरोपी लाम्बा हल्दु (कोटड़ा-उदयपुर) निवासी नेताराम उर्फ नेथीराम पुत्र धन्नाराम गमेती भील को दस्तियाब कर लाया गया।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पुलिस टीम में शामिल कोतवाली के हैड कांस्टेबल नरपतसिंह व सुरेशदान मय जाब्ता ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में दिलीपसिंह चारण, जीवराज, डूंगरसिंह, सुरेशकुमार, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल भवानीसिंह, रमेशकुमार शामिल रहे।#sirohi.ganja smuggling supplier nabbed from udaipur