panchayatraj chunavrajasthansirohiराजस्थानसिरोही
पंचायतराज चुनाव: उल्लास से मनाया लोकतंत्र का उत्सव

- मतदान केंद्रों पर दिखा मेले सा माहौल, ग्रामीणों में रहा उत्साह
सिरोही. आबूरोड व रेवदर पंचायत समिति क्षेत्र में ग्रामीणों ने लोकतंत्र का उत्सव मनाया। आबूरोड के समीप भाखर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मेले सा माहौल दिखा। निचलागढ़ मतदान केंद्र पर नए मतदाताओं ने पहली बार मतदान किया। आदिवासियों ने इसे पर्व की तरह उल्लास से मनाया। लोकतंत्र के पर्व में बटन दबाकर पंचायत समिति व जिला परिषद की सरकार बनाने में अपना अमूल्य मताधिकार का प्रयोग किया। निचलीबोर व वेरा फली के मतदाता अपने मतदान केंद्र की अधिक दूरी होने के बावजूद अधिक संख्या में केंद्र तक पहुंचे। उधर, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा एवं चिकित्सा के पुख्ता प्रबंध रखे गए। इस दौरान मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले स्वास्थ्य जांच की गई। सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी बार-बार हिदायत दी जाती रही।

विकास के लिए एक-एक वोट कीमती है
इस आदिवासी क्षेत्र में सुविधाएं ज्यादा नहीं है, लेकिन लोकतंत्र के इस पर्व में ये महत्ती भूमिका निभाते हैं। स्थानीय बाशिंदें बताते हैं कि मतदान उनका अधिकार है एवं वे इस अधिकार का बखूबी उपयोग करना जानते हैं। ग्रामीण विकास के लिए उनका एक-एक वोट कीमती है। लिहाजा वे मतदान करना कभी नहीं भूलते।