ACBcrime newspalirajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पंचों से पीडि़त परिवादी से रिश्वत ले रहा थानेदार गिरफ्तार

  • मामला दर्ज कर मदद करने की एवज में मांगी दस हजार की रिश्वत

सिरोही. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए सिरोही (SIROHI) कोतवाली थाने के उप निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक ने सामाजिक पंचों से पीडि़त परिवादी से मदद करने की एवज में दस हजार रुपए की घूस मांगी थी। सत्यापन के दौरान वह आठ हजार रुपए ले चुका था। वहीं, ट्रेप कार्रवाई में दो हजार रुपए लेते हुए एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4821 … प्रधानमंत्री का राजस्थान दौरा: कहा इन्होंने अभी मोदी को पहचाना नहीं है- क्योंकि मोदी हिंदुस्तानियों को बचाने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं… जानिए विस्तृत समाचार… 

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि खंडेलवाल समाज के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उसके परिवाद को समाज के पंचों ने बहिष्कृत किया है। इस पर वह पंचों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवाने गया, लेकिन वहां सब इंस्पेक्टर जगदीशकुमार नायक ने रिश्वत की मांग की। परिवादी मिलने के बाद सत्यापन किया गया। तब सब इंस्पेक्टर ने आठ हजार रुपए ले लिए। इसके बाद ट्रेप कार्रवाई में दो हजार रुपए लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।#Sirohi. ACB arrested the sub-inspector of Sirohi Kotwali police station red-handed taking bribe

https://rajasthandeep.com/?p=4818 … बस नदी में गिरने से 22 की मौत- पुलिया की रेलिंग तोड़ 50 फीट ऊंचाई से गिरी यात्री बस… जानिए विस्तृत समाचार…

एसीबी ने पाली में चलाया तलाशी अभियान
अधिकारी बताते हैं कि आरोपी जगदीशकुमार नायक पुत्र शंकरलाल मूलत: आनंदनगर (पाली) का रहने वाला है। लिहाजा कार्रवाई को लेकर पाली में भी दबिश दी जा रही है। उसके घर एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी टीम ने तलाशी अभियान चलाया है।

https://rajasthandeep.com/?p=4797 … मृतक के भाई से 20 हजार की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर गिरफ्तार- डेथ क्लेम पास करने की एवज में मांगे डेढ़ लाख रुपए … जानिए विस्तृत समाचार…

सहयोग के लिए पचास हजार मांगे
बताया जा रहा है कि आरोपी उप निरीक्षक जगदीशकुमार ने परिवादी से पचास हजार रुपए भी मांगे थे। यह राशि देने पर उसे इस मामले में पूरा सहयोग करने की बात कही गई थी। एसीबी इस सम्बंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=4782 … देर रात को खुले रहते ठेकों से कहीं गुजरात तो नहीं जा रही दारू- बॉर्डर से सटे गांवों में रात-रातभर खुले रहते शराब ठेके… video जानिए विस्तृत समाचार…

खंडेलवाल समाज का मामला
मामले के अनुसार एसीबी के पास गत 3 मई को एक शिकायत आई थी। इसमें परिवादी ने बताया था कि खंडेलवाल समाज के पंचों ने उसके पूरे परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया है। मामला दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाने को शिकायत दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने की एवज में उप निरीक्षक ने उससे दस हजार रुपए मांगे। इसके बाद पीडि़त ने एसीबी में शिकायत पेश की।#To install Sirohi. SHO arrested for taking bribe from victim of social panches
https://rajasthandeep.com/?p=4807 … केपीएल के लिए खेल मैदान में जुटेंगे प्रवासी खण्डेलवाल- प्रवासी खिलाडिय़ों के क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button