
आवागमन के लिए प्रशासनिक स्तर पर माकूल प्रबंध, लगाया रोडवेज व निजी बसों का बेड़ा
सिरोही. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लिए सिरोही जिले से साढ़े सात हजार अभ्यर्थी अन्य जिलों में परीक्षा देने जाएंगे, वहीं अन्य जिलों से आने वाले चार हजार अभ्यर्थी सिरोही में परीक्षा देंगे। इनके आवागमन के लिए प्रशासनिक स्तर पर माकूल प्रबंध किए गए हैं। सिरोही से बाहर जाने वाले अभ्यर्थियों लिए 134 बसें संचालित होगी, वहीं सिरोही जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को वापस गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सिरोही, शिवगंज व आबूरोड में तीस बसों की व्यवस्था रख जाएगी।
उधर, वाहनों के संचालन के लिए जिला परिवहन कार्यालय सिरोही व आबूरोड में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। जिला परिवहन नानजीराम गुलसर ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय सिरोही में नियत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 23 से 27 सितम्बर तक तीन पारी में राउंड द क्लॉक संचालित रहेगा। जिले में परिवहन व्यवस्था बनाए रखने के लिए परिवहन निरीक्षक व उप निरीक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई हैं।
कंट्रोल रूम में रहेगी ड्यूटी
सिरोही नियंत्रण कक्ष सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक राजूराम सूचना सहायक मोबाइल नम्बर 9694414984 व नीरव मीणा कनिष्ठ सहायक मोबाइल नम्बर 8947874344, शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक कुलदीपसिंह सूचना सहायक 8118830613 व भंवरसिंह कनिष्ठ सहायक 9413702877 एवं रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक मोहनसिंह इन्दा कनिष्ठ सहायक 8890304399 व जगदीशकुमार सूचना सहायक 9829207229 कार्यरत रहेंगे। इसी तरह आबूरोड कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जहां सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जितेन्द्रकुमार यादव सूचना सहायक 7737777811, शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक मुकेशकुमार सूचना सहायक 9887320387 एवं रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक शैलेषकुमार मीणा सूचना सहायक मोबाइल नम्बर 9950762838 कार्यरत रहेंगे।
सिरोही, आबूरोड व शिवगंज से चलेगी बसें
रीट परीक्षा के लिए अन्य जिलों से कुल 3919 अभ्यर्थी सिरोही जिले में सिरोही, आबूरोड एवं शिवगंज सेन्टर पर परीक्षा देगे। परीक्षा बाद परीक्षार्थीयों को वापस गंतव्य स्थान पर पहुचाने के लिए राजस्थान रोडवेज की 42 बसें तथा परिवहन विभाग की ओर से अधिग्रहित 30 बसों को लगया जाएगा। इनमें से शिवगंज रोडवेज बस स्टेण्ड पर 6 बसें, रावण दहन मैदान सिरोही में 9 बसें तथा आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पर 15 बसों की व्यवस्था की गई हैं। वहीं, सिरोही से अन्य जिलों में परीक्षा देने के लिए 7347 अभ्यार्थी जाएंगे। इनको रोडवेज की 30 बसों की सेवाएं तथा परिवहन विभाग की ओर से अधिग्रहित 104 बसों से सुविधा दी जाएगी7 ये बसें जिला मुख्यालय पर रावण दहन मैदान एवं आबूरोड में मानपुर हवाई पट्टी से संचालित होंगी।
बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा तो होगी कार्रवाई
उधर, जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद ने भी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न आदेश जारी किए हंै। इसमें बताया कि परीक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों एवं कार्मिकों की आवश्यकता रहेगी। ऐसे में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि 25 व 26 सितम्बर को राजपत्रित अवकाश के दिनों में बिना अनुमति मुख्यालय का परित्याग न करें। किसी अधिकारी की ओर से बिना अनुमति मुख्यालय का परित्याग किए जाने पर सीसीए नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। साथ ही अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं करने व मुख्यालय छोडऩे की अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए हैं।
यथासंभव यात्रा टालने का आग्रह
जिला प्रशासन की ओर से इन तीन दिनों में आमजन से यथासंभव यात्रा टाले जाने का आग्रह किया गया है। रीट परीक्षा को लेकर 24, 25 व 26 सितम्बर को अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है। बताया गया कि परीक्षा 26 सितम्बर को है। इसके लिए अभ्यर्थी 24 सितम्बर से राजस्थान रोडवेज, निजी बसों तथा रेलों के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचना शुरू होंगे। ऐसे में आवागमन के साधनों में भीड़ रहेगी। इसके मद्देनजर इन तीन दिनों में यात्रा टालने पर असुविधा से बचा जा सकेगा।
जिला कंट्रोल रूम स्थापित
जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों को होने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। इसके दूरभाष नंबर 02972-221240 एवं 225327 है। इसी प्रकार उपखंड कार्यालय शिवगंज में स्थापित उप नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02976-270717 एवं तहसील कार्यालय, आबूरोड में स्थापित उप नियंत्रण कक्ष के नम्बर 9530318098 है।