पंजाब से गुजरात जा रही एक करोड़ की शराब जब्त

- शराब तस्करी पर आबकारी का बड़ा छापा, दो गिरफ्तार
उदयपुर. शराब तस्करी पर आबकारी विभाग ने बड़ा छापा मारा है। उदयपुर जोन में आबकारी निरोधक दल (EXCISE_EPF) के अधिकारी देवेंद्र दशोरा की अगुवाई में तस्करों के खिलाफ लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई में जहां करीब करोड़ रुपए मूल्य की शराब हाथ लगी है, वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी निरोधक दल पिछले पखवाड़ेभर में लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके तहत यह चौथी बड़ी कार्रवाई है।#RAJEXCISE
शराब तस्करी के रास्तों पर आबकारी का बेरीकेडिंग
आमतौर पर अन्य राज्यों से गुजरात तक आसानी से शराब पहुंचाने के ये अहम रास्ते हैं। इन रास्तों पर अब आबकारी का बेरीकेडिंग लगा नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि आबकारी निरोधक दल की ओर से चल रही इन कार्रवाइयों से शराब तस्करों की कमर टूट रही है। लगातार भारी मात्रा में शराब बरामदगी से तस्करों के हौसलें पस्त हो रहे हैं।
पंजाब निवासी दो जने गिरफ्तार
आबकारी निरोधक दल जोन उदयपुर के अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 48 पर खाण्डी ओबरी के पास कार्रवाई की गई। इस दौरान बारह चक्का ट्रक को जब्त कर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 940 कर्टन बरामद किए गए। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है। वाहन चालक जीवंदा (तरनतारन-पंजाब) निवासी जसपालसिंह पुत्र श्रवणसिंह व अमृतसर निवासी गुरप्रीतसिंह पुत्र सरदार रजिन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया।#Udaipur Zone Excise Prevention Team – In a major action, liquor worth one crore seized from Punjab to Gujarat
प्रदेशस्तरीय अभियान के तहत कार्रवाई
आबकारी निरोधक दल की ओर से प्रदेश में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राज्य में अवैध रूप से शराब निर्माण, भंडारण व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। आबकारी आयुक्त कुमारपाल गौत्तम की ओर से जारी जीरो टोलरेन्स अभियान की पालना में अतिरिक्त आयुक्त श्वेता फगेडिय़ा, आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा व मुकेश कलाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। खैरवाड़ा आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह राठौड़ व पीओ धोलाराम बिश्नोई को इस सम्बंध में सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई।
https://rajasthandeep.com/?p=4915 … तो क्या पुलिस ने शराब तस्करों से कर रखी है साठगांठ!- शायद लगातार हो रही किरकिरी से बचने के लिए कार्रवाई कर पुलिस ने अपनी पीठ थपाथपा ली-पुराना है पुलिस व तस्करों का गठजोड़… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5055 … सिरोही में विप्र फाउंडेशन की जम्बो कार्यकारिणी घोषित- जिला कार्यकारिणी व ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5037 … जम्मू क्राइम ब्रांच उसे दस साल से ढूंढ रही थी वह सिरोही में मिला- देहरादून निवासी आरोपी पर दवाइयों के कच्चे माल में जालसाजी का आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…