सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान
पंजाब से गुजरात: हाईवे पर पकड़ा शराब भरा ट्रक

- सिरोही में पुलिस की कार्रवाई, ट्रक चालक गिरफ्तार
सिरोही. पंजाब से गुजरात के लिए जा रही शराब सिरोही पुलिस ने जब्त कर ली। माल पंजाब में बेचने के लिए निर्मित है। पुलिस ने फोरलेन पर सारणेश्वर पुलिया के समीप कार्रवाई की। मामले में शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक भदवानी (मध्यप्रदेश) निवासी कृष्णा पुत्र छगनलाल बैरागी को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह पंजाब से लाई गई शराब गुजरात पहुंचाने जा रहा था।#Sirohi. Sirohi police seized liquor going from Punjab to Gujarat
तलाशी में मिले शराब के कर्टन
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर सारणेश्वर पुलिया के पास पुलिस ने कार्रवाई की। संदेह के आधार पर ट्रक को रूकवाया गया था। चालक से पूछताछ की गई। साथ ही ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें शराब के अवैध कर्टन मिले।
चालक से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस के अनुसार जयपुर पासिंग इस ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है। बाद में ट्रक को कोतवाली लाया गया। इसके बाद एक-एक कर कर्टन बाहर निकाले गए। पुलिस ट्रक चालक से अभी पूछताछ में जुटी हुई है।
https://rajasthandeep.com/?p=4519 … विश्व पटल पर स्वाभिमान के साथ खड़ी है हमारी सनातन संस्कृति- साध्वी ऋतंभरा की शिष्या ने धर्म की रक्षार्थ के लिए एकजुट रहने का किया आह्वान … जानिए विस्तृत समाचार…