राजस्थानACBcrime newsrajasthanजोधपुर

पटवारी ने ली पच्चीस लाख 21 हजार की रिश्वत

  • बेशकीमती जमीन की तरमीम के लिए बड़ी घूस
  • ट्रेप के लिए जुटाए 25 लाख के डमी नोट
    जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (acb) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत ले रहे एक पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने बेशकीमती जमीन की तरमीम के लिए यह रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई के लिए पच्चीस लाख रुपए के डमी नोट जुटाए। इसके बाद पटवारी को ट्रेप किया गया। मामला बुधवार सुबह मगरा पूंजला इलाके का है।#Jodhpur ACB Action

https://rajasthandeep.com/?p=3997 … आबूरोड, रेवदर व मंडार बन रहे हादसों का ब्लैक स्पॉट- हाईवे पर हादसे रोकने के लिए खास प्रयासों की जरूरत- ब्लैक स्पॉट सुधारने की दिशा में कार्य करने की दरकार… जानिए विस्तृत समाचार…

घूसखोरों में मचा हड़कम्प
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के बाद घूसखोरों में हड़कम्प मचा हुआ है। परिवादी की ओर से शिकायत पेश किए जाने के बाद एसीबी ने सत्यापन कराया। इसमें पुष्टि के बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।#PATWARI COUGHT BY JODHPUR ACB WAS TAKING 25 LAKH BRIBE

https://rajasthandeep.com/?p=3992 … प्रदेश के 15 जिलों में बनेंगे 30 नए पर्यटन स्थल- सिरोही, जालोर व जोधपुर भी शामिल, सिरोही में अखेलाव-मानसरोवर बांध पर होंगे विकास कार्य… जानिए विस्तृत समाचार…

ट्रेप करना था पर इतने रुपए नहीं थे
मामले के अनुसार भाखरी (ओसिया) निवासी पटवारी बीरबलराम ने जमीन के रूपांतरण के लिए परिवादी से पच्चीस लाख 21 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर परिवादी ने एसीबी में सम्पर्क किया। सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन परिवादी के पास इतनी बड़ी राशि नहीं थी। इस पर पच्चीस लाख रुपए के डमी नोट जुटाए गए। इसके बाद 21 हजार रुपए के असली नोट लेकर परिवादी को भेजा गया। पटवारी ने ज्योंही रिश्वत राशि ली, वैसे ही इशारा मिलने पर एसीबी ने उसे धर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3953 … हाईवे पर आधी रात तक बिक रही शराब- आबकारी अधिकारियों की शह कहे या नजरंदाजी, लेकिन स्थिति जो है वह आपके सामने है। क्योंकि तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button