पटवारी ने ली पच्चीस लाख 21 हजार की रिश्वत

- बेशकीमती जमीन की तरमीम के लिए बड़ी घूस
- ट्रेप के लिए जुटाए 25 लाख के डमी नोट
जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (acb) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत ले रहे एक पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने बेशकीमती जमीन की तरमीम के लिए यह रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई के लिए पच्चीस लाख रुपए के डमी नोट जुटाए। इसके बाद पटवारी को ट्रेप किया गया। मामला बुधवार सुबह मगरा पूंजला इलाके का है।#Jodhpur ACB Action
घूसखोरों में मचा हड़कम्प
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के बाद घूसखोरों में हड़कम्प मचा हुआ है। परिवादी की ओर से शिकायत पेश किए जाने के बाद एसीबी ने सत्यापन कराया। इसमें पुष्टि के बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।#PATWARI COUGHT BY JODHPUR ACB WAS TAKING 25 LAKH BRIBE
ट्रेप करना था पर इतने रुपए नहीं थे
मामले के अनुसार भाखरी (ओसिया) निवासी पटवारी बीरबलराम ने जमीन के रूपांतरण के लिए परिवादी से पच्चीस लाख 21 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर परिवादी ने एसीबी में सम्पर्क किया। सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन परिवादी के पास इतनी बड़ी राशि नहीं थी। इस पर पच्चीस लाख रुपए के डमी नोट जुटाए गए। इसके बाद 21 हजार रुपए के असली नोट लेकर परिवादी को भेजा गया। पटवारी ने ज्योंही रिश्वत राशि ली, वैसे ही इशारा मिलने पर एसीबी ने उसे धर लिया।