
- कृष्णा पटेल की पुस्तक का विमोचन
मोड़ासा (अहमदाबाद). मोडासा के युवा लेखक कृष्णा पटेल की पुस्तक जिंदगीना सरनामे का विमोचन किया गया। पुस्तक में जीवन के संघर्ष व प्रेम का बेहतरीन सम्मिश्रण प्रस्तुत किया गया है। मोड़ासा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर का मुख्य आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम में डॉ नरेंद्र कुमार मीणा व मोड़ासा नगर पालिका अध्यक्ष जलपाबेन भावसार की उपस्थिति में पुस्तक विमोचन किया गया। साथ ही सुंदरपुरा रामजी मंदिर के संत केवाशदास महाराज, राधेश्यामदास सहित सुंदरपुरा के अन्य महंतों ने भी आशीर्वाद दिया।
एक नया अध्याय जुड़ा
आयोजन समिति ने बताया कि मोड़ासा शहर को शिक्षा के हब के रूप में जाना जाता है। पुस्तक विमोचन से एक नया अध्याय और जुड़ गया है। अतिथियों ने पुस्तक के जीवन के प्रयासों, संघर्ष व चाय के साथ प्रेम शब्द की प्रशंसा की।
इनका भी रहा आतिथ्य
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष भरतभाई परमार, अरावली जिला सहकारी संघ अध्यक्ष प्रभुदास पटेल, भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री सुरेशभाई त्रिवेदी आदि का भी आतिथ्य रहा।#Released the book Zindagi Sarnaame by young writer Krishna Patel of Modasa