- जिम्मेदारों की नाक के नीचे काम कर रहे निजी लोग
- विभागीय डॉक्यूमेंट तक इनके हाथ से निकल रहे
सिरोही. परिवहन विभाग का सिरोही कार्यालय इन दिनों निजी लोगों के भरोसे चल रहा है। जिम्मेदारों ने लगभग पूरा सरकारी सिस्टम इनके सुपुर्द कर रखा है। लाइसेंस जारी करने से लेकर अन्य दस्तावेजों को लोड व अपलोड करने सम्बंधी सारे कार्य ये निजी लोग ही कर रहे हैं। ऐसे में विभागीय डॉक्यूमेंट तक इनके हाथ से निकल रहे हैं। फिर चाहे वे कितने ही गोपनीय दस्तावेज क्यों न हो। सरकारी कार्यों में निजी लोगों को लगा रखा होने के बावजूद जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी है। ऐसा क्यों हो रहा है यह आसानी से सोच सकते है।#The Sirohi office of the Transport Department is running on the trust of private people these days
संविदाकाल खत्म पर ये अब भी कार्यरत
विभाग ने कुछ वर्ष पहले संविदा पर कार्मिकों को हायर किया था। संविदाकर्मियों का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी इनको यहीं कार्यरत रखा गया। बताया जा रहा है कि दो वर्ष पहले इनका कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन कार्मिकों की सेवाएं अब भी बदस्तूर जारी है।
गोपनीयता की परवाह किसी को नहीं
सरकारी सिस्टम पर बैठाए रखे इन निजी लोगों के पास सारे पासवर्ड रहते हैं। सुबह सिस्टम शुरू करते समय जरूर सरकारी कार्मिकों से ओटीपी लेना पड़ता है, लेकिन इसके बाद दिनभर में पूरा कार्य इनके पास ही रहता है। ऐसे में विभागीय गोपनीयता दस्तावेजों की गोपनीयता भी भंग होती है, लेकिन इसकी परवाह शायद किसी को नहीं है।
इनका वेतन कौन वहन कर रहा और क्यों
सरकारी सेवारत कार्मिकों के वेतन-भत्ते तो समझ में आते हैं, लेकिन इन निजी कार्मिकों की तनख्वाह आखिर किसी मद से जारी हो रही है। सरकारी खाते से तो कम से कम नहीं ही होती होगी। सवाल यही उठता है कि इनका वेतन और इन पर खर्च होने वाला व्यय आखिर कौन वहन कर रहा है और क्यों। वैसे इस सवाल का जवाब मिल भी नहीं सकता, क्योंकि जिम्मेदारों की नाक के नीचे ही जब यह चल रहा है तो जांच भी कौन करेगा।
जवाब देने को तैयार नहीं जिम्मेदार
जिला परिवहन अधिकारी रजनीश विद्यार्थी से इस सम्बंध में पूछने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज किया, लेकिन उसका भी कोई प्रत्युत्तर नहीं मिला। परिवहन निरीक्षक पुष्पेंद्रसिंह से बात करने पर जवाब आया कि इस सम्बंध में वे कुछ नहीं बता सकते, डीटीओ ही जानकारी दे सकते हैं।
https://tinyurl.com/bd9zmrk6 … पोक्सो में गैर हाजिर गवाह पुलिस निरीक्षक को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 208 में माना दोषी, कोर्ट ने लगाया एक हजार का अर्थ दंड … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/dmfm7jdw … कागजों में बन गई दस लाख की सडक़ें! – सालभर पहले लगाए थे दो जगह बोर्ड, अब वे भी नदारद – जिला मुख्यालय पर ही पीडब्ल्यूडी का कारनामा … जानिए विस्तृत समाचार…