सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

परिवहन विभाग में सुविधा शुल्क लेकर बना रहे ड्राइविंग लाइसेंस

  • वाहन चलाना आए या नहीं पर लाइसेंस बन सकता है
  • कार्यालय के पास टेस्ट लेने के लिए ड्राइविंग ट्रेक तक नहीं है

सिरोही. यदि आपको वाहन चलाना नहीं आता है तो भी आप लाइसेंस बना सकते हैं। चौकना लाजिमी पर हकीकत यही है। सिरोही परिवहन विभाग में लम्बे समय से यही चल रहा है। परिवहन विभाग में आने वाले आवेदकों को सुविधा शुल्क लेकर बगैर टेस्ट ही पास किया जा रहा है। विभाग के पास टेस्ट लेने के लिए कोई ड्राइविंग ट्रेक तक नहीं है। लिहाजा बगैर टेस्ट लिए ही आवेदक पास हो रहे हैं।

https://tinyurl.com/ykhfhm9h … एसीबी की नजर में आने के बाद भी आखिर किसकी शह पर चल रही हाईवे की चौथ वसूली – दो माह में ही दो बार जयपुर एसीबी तक पहुंचा मामला … जानिए विस्तृत समाचार…

बेकार साबित हो रहा पुराना ट्रेक
कहने को परिवहन विभाग कार्यालय में एक ड्राइविंग ट्रेक बना हुआ है, लेकिन लम्बे समय से इसका उपयोग नहीं हो रहा है। ऐसे में ट्रेक पर कंटीली झाडिय़ां उग आई है। ट्रेक के किनारों पर कबाड़ पड़ा रहता है सो अलग। वैसे भी इस ट्रेक का जब इस्तेमाल ही नहीं हो रहा तो झाडिय़ां रहे या कबाड़ क्या फर्क पड़ता है।

https://tinyurl.com/hcwwzcp7 … हाईवे पर अवैध वसूली कर रहे परिवहन निरीक्षक- ट्रकों को रूकवा कर वसूल रहे पांच-पांच सौ रुपए- सिरोही में तैनात निरीक्षक पर एसीबी जयपुर में मामला दर्ज … जानिए विस्तृत समाचार…

एजेंटों के जरिए पहुंच रहा मोटा पैसा
बताया जा रहा है कि लम्बे समय से ट्रेक का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। परिवहन निरीक्षक अपने कक्ष में ही बैठकर आवेदकों को पास कर रहे हैं। इसके बदले में एक निर्धारित राशि ली जा रही है, जो मोटी राशि रहती है। यह पैसा एजेंटों के जरिए निरीक्षकों तक पहुंच रहा है। इसमें किसका कितना हिस्सा है यह पहले से ही तय रहता है।

https://tinyurl.com/w4shhbdv … शनि बदलेगा चाल, 15 नवम्बर को कुंभ राशि में होंगे मार्गी, मिलेंगे शुभ समाचार-मेष, वृषभ, मकर, कुंभ समेत अधिकतर राशियों वाले जातक शनि की इस मार्गी चाल से सफलता अर्जित करेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

निरीक्षक प्रतिदिन वसूल रहे 50 हजार रुपए
वैसे स्लॉट के हिसाब से प्रतिदिन 40 से 45 आवेदकों का टेस्ट लेना होता है, लेकिन इनमें से एक भी आवेदक ट्रेक पर नहीं आता। मोटे तौर पर एक लाइसेंस के लिए आवेदक से हजार से बारह सौ रुपए तक वसूले जा रहे हैं। ऐसे में 40 से 50 हजार रुपए की मोटी रकम निरीक्षकों की जेब तक पहुंच रही है।

https://tinyurl.com/mr2z24hz … पहले सिपाही की हत्या और अब चौकी में घुसकर पुलिस प्रभारी से मारपीट, तो क्या पुलिस का इकबाल ही खत्म हो रहा… जानिए विस्तृत समाचार…

… तो क्या जिला अधिकारी की स्वीकृति है
परिवहिन विभाग में चल रहे इस तरह के घपले को लेकर अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं। ऐसा तो नहीं हो सकता कि जिला परिवहन अधिकारी को इसकी जानकारी तक न हो कि कार्यालय परिसर में बना ट्रेक अर्से से उपयोग में नहीं आ रहा, फिर भी लाइसेंस बन रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकतर निरीक्षक जिला अधिकारी के कक्ष में बैठकर ही आवेदकों को पास कर रहे हैं। इस सम्बंध में जिला परिवहन अधिकारी रजनीश विद्यार्थी से जानकारी चाही गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
https://tinyurl.com/45c3kbyf … कार्यकाल की अंतिम बैठक में कचौरी व कतली खाकर कमिश्नर की निंदा – आयुक्त ने बुलाया और नदारद रहे- पार्षदों ने कहा चार्ज नहीं है तो किस लिहाज से कर रहे आयुक्त पद पर काम … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/m2224bfx … पूर्व विधायक के आरोप: पूरा सिस्टम ही कॉलेप्स, मंडे मीटिंग में खाने आते हैं चाय-बिस्कुट – धरना-प्रदर्शन से नदारद रहे जिले के एकमात्र विधायक व जिलाध्यक्ष … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button