- एसीबी टीम ने पिण्डवाड़ा में पुलिस चौकी प्रभारी को किया ट्रेप
सिरोही. पुलिस में दर्ज परिवाद को रफा-दफा करने के लिए दस हजार की रिश्वत मांगी गई, लेकिन परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए एएसआई (ASI) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ACB टीम ने पिण्डवाड़ा में चौकी प्रभारी को ट्रेप किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने सिरोही एसीबी इकाई में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसके विरुद्ध दर्ज परिवाद को रफा-दफा करने की एवज में चौकी प्रभारी एएसआई प्रकाशकुमार 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। इस पर उप महानिरीक्षक कैलाशचंद्र बिश्नोई के निर्देशन में एसीबी सिरोही इकाई के एएसपी महावीरसिंह राणावत ने ट्रेप कार्रवाई की।
एएसआई रंगे हाथ गिरफ्तार
टीम ने शिकायत का सत्यापन करते हुए ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। पिण्डवाड़ा (PINDWARA) में चौकी प्रभारी खेजडिय़ा (SHEOGANJ) निवासी प्रकाशकुमार पुत्र हजारीमल को परिवादी से पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह था मामला
नादिया निवासी सोमाराम के खिलाफ भीमाराम घाची ने एक मामला दर्ज करवाया था, जिसमें लूट से संबंधित आरोप था। मामले में पीड़ित के पक्ष में कार्रवाई करने की एवज में पुलिस चौकी के एएसआई प्रकाश कुमार ने 18 फरवरी को पीड़ित सोमाराम से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच 5 हजार रुपए में बात तय हुई। पीड़ित ने शुक्रवार को रिश्वत की तय राशि एएसआई प्रकाश कुमार माली को दे दी। इसके बाद इशारा मिलने पर एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आवास व ठिकानों पर तलाशी अभियान
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।#sirohi/pindwara.10 thousand bribe to cover up the complaint, ASI arrested