- एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए जुटे प्रवासी नेता
सिरोही. एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों के समर्थन में प्रवासी नेता प्रचार कर रहे हैं। मुम्बई (MUMBAI) में आयोजित कार्यक्रम में जालोर (JALORE) संसदीय क्षेत्र से भाजपा (BJP) प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी (LUMBARAM CHOUDHARY) भी सम्मिलित हुए। एनडीए समर्थित उम्मीदवार को मत व समर्थन देने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को घेरा तथा जमकर आरोप लगाए। सिरोही भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि एनडीए के यामिनी यशवंत जाधव के समर्थन में अधिकाधिक मत देने का आग्रह किया गया।
छोटी-छोटी जरूरतों से भी महरूम रखा
जालोर प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने मुम्बई में 36 कौम राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस (CONGRESS) ने इतने वर्षों कतक शासन किया, लेकिन लोगों को छोटी-छोटी जरूरतों से भी महरूम रखा। कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया।
हालत यह है कि इनको उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इतने हाल खराब हैं कि जिस पार्टी ने देश पर 70 साल तक राज किया। उसी कांग्रेस ने हमारी माताओं-बहनों को शौचालय, घरेलू गैस, बिजली-पानी, बैंक अकाउंट जैसी छोटी छोटी चीजों के लिए भी तरसाया। इसी कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया। कांग्रेस को अपने किए की सजा मिल रही है और आज काग्रेस की यह हालात है कि उनको उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे।
गठबंधन वाली पार्टियां आपस में ही लड़ रही हैं
जालोर प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया, लेकिन इनकी पतंग उडऩे से पहले ही कट गई। कहने को तो गठबंधन है पर हालत है कि ये गठबंधन वाली पार्टियां आपस में ही लड़ रही हैं। देश में 25 प्रतिशत सीटें ऐसी हैं, जहां से गठबंधन के लोग एक-दूसरे को मारने-काटने में लगे हैं। एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अगर चुनाव के पहले इतनी लड़ाई तो रही है तो चुनाव के बाद लूट के लिए कितनी ज्यादा लड़ाई लड़ेंगे।
जनकल्याण के कार्यों में जुटी है भाजपा सरकार
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं को हार का आभास होने लगा है। इस पराजय के भय से वे लोग ऊटपटांग बयान दे रहे हैं कि जिनको जनता केवल मनोरंजन के रूप में लेती है। उन्होंने कहा कि भाजपा व इससे जुड़े दल हमेशा ही जन कल्याण के कार्य कर रहे हैं। इसलिए जनता को इनमें विश्वास हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र में मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, राज के पुरोहित, पाली से भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी, अतुल शाह, नरेन्द्रभाई चौधरी, मिलापचंद, नरेंद्र भंडारी आदि मौजूद थे।
https://shorturl.at/delM8 … गुजरात एटीएस व जोधपुर एनसीबी की सिरोही जिले के कैलाशनगर में कार्रवाई- खेत में चल रही फैक्ट्री से मिली 50 करोड़ की ड्रग्स … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/qruX2 … कांग्रेस को भारी पड़ सकती है अंदरखाने की कलह और गुटबाजी- पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को मैदान में उतारा पर नहीं मिट रही मुश्किल … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/cgoM1 … जालोर में आम और खास के बीच चुनावी लड़ाई- जोधपुर से आए वैभव तो लोकल है लुम्बाराम-जाति की दुहाई दे रही पूर्व मुख्यमंत्री की बहू … फिर राजनीति में पिछड़े कैसे रह गए … जानिए विस्तृत समाचार…