crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

परीक्षा देने आई छात्रा से दुव्र्यवहार, ग्रामीण भड़के, शिक्षक निलम्बित

  • अन्य दो कार्मिक एपीओ, स्कूल नहीं खोलने देने पर अड़े ग्रामीण तब हुई कार्रवाई
    सिरोही. गुरु के पेशे को कलंकित करने का एक मामला रेवदर क्षेत्र से सामने आया है। पीडि़त छात्रा के जरिए बात घर तक पहुंची तो ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। इसके बाद दोषी शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया। उसके सहयोगी दो शिक्षकों को एपीओ किया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2132 गहलोत के मंत्री की जुबान फिसली, कहा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ- यह क्या बोल गए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार रायपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देने आई एक छात्रा के साथ यहां ड्यूटी में लगे शिक्षक ने अभद्र व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने उसे मोबाइल नम्बर दिए तथा बात करने को कहा। छात्रा ने घर जाकर परिजनों को यह बात बताई। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं एकत्र होकर स्कूल पहुंचे। गेट के समक्ष धरना देकर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग रखी। सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा समझाइश की। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे तथा मांगों पर कार्रवाई नहीं होने तक विद्यालय नहीं खोलने देने की बात कही। इसके बाद दोषी शिक्षक विनोदकुमार को निलम्बित कर दिया गया। साथ ही उसके सहयोगी अन्य दो शिक्षकों को एपीओ किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

https://rajasthandeep.com/?p=2135 पुलिस को कार से मिला तीन किलो अफीम का दूध व पांच लाख नकद- कार के गुप्त खाने में छिपाए रखा था माल, दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार, एक एयर गन भी मिली… जानिए विस्तृत समाचार…

वड़वज से लगाए थे शिक्षक
बताया जा रहा है कि विद्यालय में परीक्षा चल रही है, लेकिन कार्मिकों की कमी होने से अन्य जगहों से शिक्षक लगाए गए हैं। रायपुर की इस स्कूल में वड़वज से शिक्षक भेजे गए थे। छात्रा से दुव्र्यवहार करने का आरोपी शिक्षक वहीं से आया बताया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2127 रेवदर में टोल रोड के उभरे किनारे से फिसली बाइक, सड़क पर गिरे युवक को तेज रफ्तार ट्रोलर ने कुचला- हादसे में बाइक सवार एक जना घायल, टोल रोड की खामियों से हो रहे हादसे पर निर्माण विभाग बना मूकदर्शक… जानिए विस्तृत समाचार…

समझाइश के लिए अधिकारी पहुंचे
ग्रामीणों की ओर से धरना दिए जाने एवं शिक्षकों पर लगे आरोप के बाद प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेवदर उपख्ंाड अधिकारी रामजीभाई कलबी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपाराम पुरोहित, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी पूनमसिंह, रायपुर सरपंच छगनलाल कोली आदि मौके पर आए तथा समझाइश की।#Sirohi. Misbehavior with the girl student who came to take the exam, villagers got angry, teacher suspended

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button