जयपुरcrime newsrajasthanराजस्थान

आखिर आग क्यों पकड़ रहे इलेक्ट्रीक स्कूटर!

  • ओवर हीटिंग को मान रहे कारण, खड़े स्कूटर में आग लगने की घटनाएं
    जयपुर. आखिर क्या कारण है कि इलेक्ट्रीक स्कूटर जल रहे हैं। जयपुर के सोड़ाला क्षेत्र में इस तरह का एक मामला सामने आया है। स्कूटर मालिक एक दुकान में गया था। इस दौरान बाहर खड़े स्कूटर में आग लग गई। बचाव के प्रयास किए गए, लेकिन नाकाफी साबित हुए। लोगों के सामने ही स्कूटर जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है कि इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं। हालांकि इसे ओवर हीटिंग के कारण आग लगना माना जा रहा है, लेकिन आखिर इलेक्ट्रीक स्कूटर में आग क्यों लग रही है। इसके ठोस कारण सामने नहीं आ रहे हैं।#Fire in electric scooter in Sodala area of Jaipur

https://rajasthandeep.com/?p=3911 … यहां बंगाल है तो गुजरात भी, काशी है तो मारवाड़-गोड़वाड़ भी- एक ही जगह देखने को मिल रही कई राज्यों की झलकियां… NAVRATRI_2022 जानिए विस्तृत समाचार… 

पानी डाला और भड़की आग
सोडाला थाना इलाके के न्यू सांगानेर रोड पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। अपना स्कूटर बाहर खड़ा कर दुकान में गए मालिक ने इसे देखा तो होश उड़ गए। उसने तत्काल ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पानी डालते ही आग और भड़क गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3905 … प्रदेश में प्रधानमंत्री के पांच मिनट: कई किमी तक पुष्पवर्षा- घुटनों पर बैठकर  किया  जनता का अभिवादन, गुजरात के दौरे से राजस्थान के आबूरोड आए पीएम मोदी … जानिए विस्तृत समाचार… 

लपटों में घिर गया स्कूटर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक ही लगी आग में स्कूटर पूरी तरह जल गई। आग बुझाने के प्रयास करते-करते ही स्कूटर आग की लपटों में घिर गया। सड़क किनारे आग के कारण आवागमन को भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। स्कूटर मालिक और अन्य लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन स्कूटर को नहीं बचा पाए।

https://rajasthandeep.com/?p=3878 … विधायक आवास पर रिश्वत: बीडीओ, प्रधान पुत्र व विधायक के दो पुत्र ट्रेप… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर भी इलेक्ट्रीक स्कूटर निर्माता कंपनियां उदासीन
ैलोगों ने बताया कि इलेक्ट्रीक स्कूटर में आग की घटनाएं नई नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद इलेक्ट्रीक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां इस ओर से उदासीन है। इन स्कूटरों में आग लगने के कारण अब भी अज्ञात ही है। वैसे स्कूटर में आग की इन घटनाओं से किसी तरह की जनहानि के कोई समाचार नहीं है। यह माना जा रहा है कि ओवर हीटिंग के कारण आग की घटनाएं हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button