crime newsACBrajasthanउदयपुरडूंगरपुरराजस्थानसिरोही

पशुपालन विभाग का ज्वाइंट डायरेक्टर, डॉक्टर व कंपाउंडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

  • बकरा-बकरी सप्लाई में प्रति यूनिट में रिश्वत का खेल
  • कुल 20 यूनिट के बिल की एवज में 1.60 लाख की रिश्वत

डूंगरपुर. बकरा-बकरी की आपूर्ति में रिश्वत का खेल सामने आया है। पूरे मामले में पशुपालन विभाग का ज्वाइंट डायरेक्टर, डॉक्टर व कंपाउंडर की मिलीभगत पाई गई। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए तीनों को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

सामने आया है कि यूनिट के बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। कुल 59 यूनिट में से बीस यूनिट जारी हो चुकी है। प्रति यूनिट आठ हजार रुपए की रिश्वत तय की गई। जारी हो चुकी 20 यूनिट के बिल की एवज में एक लाख 60 हजार रुपए की राशि रिश्वत के रूप में ली जा रही थी। कार्रवाई उदयपुर से आई एसीबी टीम ने की। डूंगरपुर पशुपालन विभाग में ट्रेप कार्रवाई करते हुए ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. उपेन्द्रसिंह, डॉ. जावेद खान व कंपाउंडर अनिल भगोरा को एक लाख 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

https://rajasthandeep.com/?p=2682 स्कूली बसों की जांच: कोई ओवरक्राउड तो कोई बगैर फिटनेस- नियमों को धत्ता बता रही बाल वाहिनियों पर कार्रवाई, सीज हो गई 15 बसें व 6 ऑटो… जानिए विस्तृत समाचार…

शिकायत के दूसरे ही दिन ट्रेप कार्रवाई
एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी ने बताया कि डूंगरपुर के शास्त्री कॉलोनी निवासी मै.वागड़ गोट एंड पोल्टी फार्म पादरडी के एमडी अभिषेक रावल ने सोमवार शिकायत पेश की थी। इसमें बताया था कि डूंगरपुर पशुपालन विभाग की ओर से 11 फरवरी 2022 को 59 गोट यूनिट (एक यूनिट में 5 बकरी व एक बकरा) सप्लाई का टेंडर मिला था।

https://rajasthandeep.com/?p=2673 प्रशासन संभालने से पहले स्वास्थ्य की चेतना जागृति- राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में प्रशिक्षुओं की दौड़… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह चला रिश्वत का खेल
बताया जा रहा है कि पहले प्रति यूनिट 52 हजार रुपए रिश्वत तय हुई थी। आदेश जारी होने के बाद पोल्टी फार्म पादरडी ने 59 यूनिट में से 20 यूनिट की सप्लाई कर दी थी। इसके बाद 21 फरवरी को विभाग ने करीब 10 लाख का भुगतान फर्म को कर दिया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने प्रति यूनिट 8 हजार यानि 20 यूनिट के लिए एक लाख 60 हजार रुपए रिश्वत मांगी।

https://rajasthandeep.com/?p=2661 लोको पायलट का कचौरी प्रेम, रोज रूकता है ट्रेन का इंजन- अक्सर गेटमैन ही पायलट को देकर आता है कचौरी, कचौरी के लिए इंजन रूकने का मामला खुला तो 5 सस्पेंड… जानिए विस्तृत समाचार…

एक के बाद एक तीन गिरफ्तार
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। टीम ने सीनियर डॉ. जावेद खान को ब्रम्हस्थली घर पर एक लाख 60 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने रिश्वत ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ.उपेन्द्रसिंह महलावत के कहने पर लेना बताया। इस पर एसीबी ने परिवादी व डॉ.जावेद खान को डूंगरपुर पशुपालन विभाग कार्यालय भेजा। ज्वाइंट डायरेक्टर ने यह राशि पशुधन सहायक अनिल भगोरा को देने को कहा। रिश्वत राशि एक लाख 60 हजार रुपए लेते ही एसीबी ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।#dungarpur/udaipur.Joint director, doctor and compounder of animal husbandry department arrested for taking bribe

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button