पहाड़ी रास्ते पर पर्यटकों से भरी बस पलटी, 20 घायल
- दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु, हादसे के बाद मची चीख-पुकार
देसूरी (पाली). देसूरी नाल में पर्यटकों से भरी बस पलटने से बीस जने घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। वहीं, कुछ देर के लिए मार्ग भी जाम हो गया। बाद में एकतरफा यातायात सुचारू किया गया। हादसा पंजाब मोड़ में हुआ, जब पर्यटकों से भरी जा रही थी। इस दौरान चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया तथा बस चटटान से टकरा कर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। बस सवार पर्यटक परशुराम महादेव के दर्शन को जा रहे थे।
यहां पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
हादसा पाली-राजसमंद सीमा के बीच स्थित देसूरी नाल के पंजाब मोड में हुआ। यहां पहले भी इस तरह से हादसे हो चुके हैं। हादसे में सत्रह घायलों को चारभुजा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, वहीं तीन मरीजों का उपचार जारी है।
एक-एक कर वाहन पार करवाए
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की सहायता से घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया। वहीं, बस को एक तरफ करवाया गया। इससे यातायात सुचारू हो पाया। हादसे के बाद आगे-पीछे वाहनों की कतार लग गई थी। लोगों ने एक-एक कर वाहनों को पार करवाया।
बेकाबू होकर पलट गई
बताया जा रहा है कि यह निजी बस अहमदाबाद से 55 लोगों को लेकर पर्यटन पर थी। गुरुवार सुबह चारभुजा में दर्शन के बाद बस परशुराम महादेव के लिए रवाना हुई। देसूरी नाल के पंजाब मोड में घुमाव व ढलान के कारण बेकाबू होकर चट्टान से टकराई तथा पलट गई।#Desuri (Pali). Twenty people were injured when a bus full of tourists overturned in Desuri Nal