- घाट सेक्शन में भीषण हादसा, करीब 65 घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
- बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला
पाली/देसूरी. देसूरी नाल (DESURI NAL) में बुधवार अलसुबह निजी यात्री बस बेकाबू होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में दो जनों की मौत हो गई, जबकि अन्य 65 जने घायल हुए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को राजसमंद, देसूरी व चारभुजा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। बस में करीब 70 लोग सवार थे, जो दर्शन के बाद पाली भ्रमण के लिए जा रहे थे। मृतकों में लापोद (LAPOD_PALI) निवासी मालाराम की पहचान हो चुकी है, जबकि दूसरे व्यक्ति के बारे में समाचार लिखे जाने तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी थी। उधर, घायलों में से भी कुछ लोग गंभीर बताए जा रहे हैं, जिससे मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी का अंदेशा जताया जा रहा है।
पंजाब मोड़ में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार राजसमंद-पाली (RAJASAMAND_PALI) जिले की सरहद पर घाट सेक्शन में बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर पहाड़ से टकरा गई। हादसा स्थल देसूरी नाल में पंजाब मोड़ बताया जा रहा है। इस दौरान वहां से निकल रहे दूसरे लोगों ने मदद करते हुए घायलों को बाहर निकाला। करीब 65 यात्री घायल हो गए।
बेकाबू होकर पहाड़ी से टकराई बस
बताया जा रहा है कि निजी यात्री बस एमपी से पाली की ओर आ रही थी। पंजाब मोड़ पर टर्न लेते समय बस अचानक ही बेकाबू होकर पहाड़ से टकरा गई। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर निलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, चारभुजा थाना प्रभारी भवानीशंकर मौके पर पहुंचे। आवश्यक कार्रवाई के बाद घायलों को देसूरी, चारभुजा व राजसमंद जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
बस में ऊपर-नीचे बैठे हुए थे लोग
यात्री बस में सवार लोग दर्शन व भ्रमण के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि इन्होंने सुबह गढ़बोर (GADHBOR) में चारभुजानाथ (CHARBHUJANATH) के दर्शन किए। इसके बाद पाली के लिए रवाना हुए। पाली क्षेत्र में भ्रमण के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया। स्लीपर बस होने से लोग ऊपर-नीचे बैठे हुए थे।