
बाड़मेर-जालोर सीमा के गांव में बनी एयर स्ट्रिप, एयरफोर्स का उद्घाटन से पहले पूर्वाभ्यास
जालोर/बाड़मेर. भारत-पाक बॉर्डर के पास बन रही देश की पहली इमरजेंसी हवाई पट्टी का उदघाटन गुरुवार को किया जाएगा। यह स्ट्रिप जालोर-बाड़मेर जिले की सीमा पर स्थित अगड़ावा गांव में बनाई गई है। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत इसे नेशनल हाईवे-925 पर बनाया गया है। पूर्वाभ्यास के तहत बुधवार को यहां तीन फाइटर प्लेन उतारे गए। एयरफोर्स अधिकारियों की निगरानी में सुबह सबसे पहले हरक्यूलिस प्लेन उतारा गया। इसके बाद सुखोई और मिग के साथ अगस्ता हेलिकॉप्टर की भी लैंडिंग हुई।
कई लड़ाकू विमान उतरेंगे और उड़ान भरेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथसिंह व सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वायुसेना के कई लड़ाकू विमान तेज गर्जना के साथ उतरेंगे और उड़ान भरेंगे। रक्षा मंत्री व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री इस हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों के ट्रायल के साक्षी बनेंगे। इस दौरान सुखोई एसयू-30, मिग व जगुआर जैसे फाइटर प्लेन तेज गर्जना के साथ आपातकालीन हवाई पट्टी पर लैंडिंग करेंगे। रक्षा और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के सहयोग से देश में इस तरह के करीब 12 हाईवे तैयार किए जा रहे हैं।

वायुसेना के इमरजेंसी उपयोग के लिए एयर स्ट्रिप
बताया जा रहा है कि इसे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है। यह पाकिस्तान सीमा के नजदीक है। इसे वायुसेना के इमरजेंसी उपयोग के लिए बनाया गया है। 32.95 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह हवाई पट्टी 3 किमी लंबी व 33 मीटर चौड़ी है। इसके दोनों तरफ 40 गुणा 180 मीटर आकार की 2 पार्किंग भी बनाई गई हैं, ताकि लैंडिंग के बाद विमानों को पार्क किया जा सके। साथ ही 25 गुणा 65 मीटर आकार की एटीसी प्लिंथ का डबल मंजिला एटीसी केबिन के साथ निर्माण किया गया है। इमरजेंसी हवाई पट्टी के पास 3.5 किमी लंबी व 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनाई गई है।