
- राज्यमंत्री ने किया सेवा शिविरों का निरीक्षण
सिरोही. ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को जिले में आल्पा व जोयला में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का जायजा लिया।
उन्होंने ग्रामीणों की ओर से प्रस्तुत परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण को लेकर निर्देश दिए। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जानकारी दी। अधिकारियों को कहा कि पात्र लोगों को लाभान्वित करने की दिशा में ठोस कार्य किया जाएं। ग्रामीणों को पट्टे व अन्य प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान कमलेश दवे, विशनसिंह देवड़ा आदि उपस्थित थे।
हाथों हाथ प्रदान किया पट्टा
उधर, आल्पा गांव में हुए शिविर में रतीबाई पत्नी गेनाराम रेबारी को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया। परिवादी ने बताया कि घुमन्तू-अद्र्ध घुमंतू श्रेणी में होने से वे अधिकतर ऐवड़ के साथ अन्य प्रदेशों में रहते हैं इसलिए आवासीय मकान का पट्टा नहीं बनवा पाए। शिविर में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर अधिकारियों ने हाथों हाथ फाइल तैयार कर राहत प्रदान की।



