- अहमदाबाद में सब्जी व्यापारी की हत्या के मामले में चार जने गिरफ्तार
- सिरोही जिले में जावाल के समीप मंडवाड़ा गांव निवासी था मृतक चाचा
अहमदाबाद. नेहरूनगर में गोली मारकर की गई सब्जी व्यापारी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। व्यापारी की हत्या सुपारी किलिंग का मामला बताया जा रहा है। वहीं, मामले में चार जनों को गुजरात (gujrat) क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम ने दबोचा है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि सब्जी व्यापारी की हत्या के लिए उसके भतीजे ने सुपारी दी थी। पुलिस के अनुसार भतीज अशोक मोदी (घांची) ने पारिवारिक रंजिश के कारण अपने चाचा की हत्या करवाई है। इसके लिए उसने 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी। मृतक व सुपारी ऑनर सिरोही जिले में बरलूट (barloot) थानांतर्गत मंडवाड़ा (udd-mandwara) गांव निवासी है।
एमपी के रतलाम से पकड़े सुपारी किलर्स
पुलिस के अनुसार व्यापारी की हत्या मामले में मुख्य आरोपी अशोक मोदी व सुपारी किलर अन्नू राजपूत, कुलदीप परमार एवं अंकित भदौरिया को गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी पहलुओं की जांच करते हुए इनको मध्यप्रदेश के रतलाम के पास एरिया से गिरफ्तार किया।
पिता की हत्या का संदेह था इसलिए सुपारी दी
अहमदाबाद शहर के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्या की जड़ में पारिवारिक विवाद है। बदाराम (badaram) व उनके बड़े भाई खेताराम (khetaram) मोदी के बीच सिरोही के मंडवाड़ा गांव में करीब चालीस बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस जमीन की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए थी। एक वर्ष पूर्व बड़े भाई खेताराम की हत्या हो गई थी। मामले में उनके भाई बदाराम पर संदेह गया। इस रंजिश को देखते हुए भतीज अशोक ने अपने चाचा बदाराम की हत्या करवाने के लिए सुपारी दी।
कानपुर के किलर को दी हत्या की सुपारी
पुलिस के अनुसार बदाराम मोदी की हत्या की साजिश उनके भतीजे अशोक मोदी ने रची थी। हत्या की सुपारी कानपुर (उत्तरप्रदेश) निवासी अन्नू राजपूत को दी थी। साथ ही अहमदाबाद के मेम्को क्षेत्र में रहने वाले मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के शूटर कुलदीप परमार को हायर किया गया। भिंड जिले में अटेर तहसील निवासी अंकित भदौरिया को भी इसमें शामिल किया गया। इसने वारदात में विभिन्न तरीकों से कुलदीप व अन्नू की मदद की।
शूटर्स ने 25 लाख की सुपारी लेकर हत्या की
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी कुलदीप व अन्य आरोपी ने नेहरूनगर स्थित बदाराम मोदी की सब्जी की दुकान पर फायरिंग की तथा बाइक पर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल बदाराम को अस्पताल ले जाया गया पर उनका दम टूट गया। पूछताछ में सामने आया कि भतीज अशोक मोदी ने इस हत्या के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी। अब तक शूटर्स को 75 हजार रुपए चुकाए जाने की बात सामने आई है। पुलिस अभी इस मामले में सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है, ताकि अन्य आरोपी और अन्य कोई कारण भी हो तो सामने आ सके।
https://tinyurl.com/2ht9jvxs … ठेकों पर लूट खसोट और ठेकेेदारों को मिल रही क्लीन चिट – आबकारी सीआई बोले झगड़े होते रहते हैं ओवर रेट जैसी कोई बात नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/m2224bfx … पूर्व विधायक के आरोप: पूरा सिस्टम ही कॉलेप्स, मंडे मीटिंग में खाने आते हैं चाय-बिस्कुट – धरना-प्रदर्शन से नदारद रहे जिले के एकमात्र विधायक व जिलाध्यक्ष … जानिए विस्तृत समाचार…