राजस्थानACBrajasthanजयपुर

फायर ब्रिगेड ऑफिसर ने एनओसी के लिए मांगी रिश्वत, गिरफ्तार

  • एनओसी लेने आई फर्म से 50 हजार रिश्वत लेते धरा गया
  • बेटे को खुलवा रखी है फायर ब्रिगेड उपकरणों की दुकान

जयपुर. विभिन्न फर्मों को दी जाने वाली फायर ब्रिगेड उपकरणों की एनओसी में बड़े झोलझाल का मामला प्रकाश में आया है। जयपुर में इस तरह की एनओसी के बदले में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई है। एक फर्म से पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए फायर ब्रिगेड ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है। मामला जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) का है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक के जरिए रिश्वत ले रहे ऑफिसर को धर लिया।#jaipur.Fire brigade officer asked for bribe for NOC

https://rajasthandeep.com/?p=3618 … जनता की जान जोखिम में, कार्यकारी एजेंसी को बचा रहे जिम्मेदार- ट्रैक्टर की टक्कर से संकरी गलियों में बिजली लाइन धराशायी- एक सप्ताह में दो हादसे, शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं… जानिए विस्तृत समाचार…

बताया जा रहा है कि आरोपी ऑफिसर ने अपने बेटे को फायर ब्रिगेड उपकरणों की दुकान भी खुलवा रखी है, एनओसी लेने आने वालों को इस दुकान से उपकरण खरीद के लिए दबाव बनाया जाता था। एसीबी अधिकारी अब इस पूरे मामले में जांच कर रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3615 … इंजीनियर की सेवानिवृत्ति पर छलके जाम, बालाओं के साथ फूहड़ डांस- अश्लील डांस पार्टी के वीडियो वायरल होने से मचा हड़कम्प, मनाही थी पर नशे में बनी वीडियो क्लीप्स, विवाद के कारण  वायरल  … जानिए विस्तृत समाचार… 

दूसरी किस्त के 50 हजार लेते धरा गया
अधिकारी बताते हैं कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम में एसीबी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। यहां चीफ फायर ब्रिगेड ऑफिसर जगदीश फूलवारी को ड्राइवर श्रवणकुमार के माध्यम से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसकी फर्म की ओर से लगाए गए अग्निशमन उपकरणों के संबंध में एनओसी लेनी थी, जिसे जारी करने की एवज में जगदीश फूलवारी ने एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। आरोपी पूर्व में 50 हजार रुपए ले चुका है। दूसरी किस्त के पचास हजार रुपए लेते हुए धरा गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3627 … लंपी का लपेटा: राज-गुज के कई जिलों में कहर- संक्रमण की चपेट में आकर सैकड़ों गोवंश काल-कवलित, केंद्रीय दल भी पहुंचा राजस्थान… जानिए विस्तृत समाचार…

एनओसी के लिए उपकरण खरीदने का भी दबाव
कार्रवाई को अंजाम दे रहे एसीबी के एएसपी बजरंगसिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी जगदीश फूलवारी ने बेटे निखलेश के नाम से फायर उपकरणों की एजेंसी ले रखी है। जो भी इनके पास एनओसी लेने के लिए आता था। वह उसे बेटे निखलेश से उपकरण खरीदने का दबाव बनाता। इस तरह की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने सत्यापन करवाया था, जिसकी पुष्टि होने पर ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3603 … आबकारी: मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में नहीं रिश्वत लेने में माहिर- उगाही के चक्कर में मूल काम से भटके आबकारी के अधिकारी, लोगों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से करने लगे वसूलियां … जानिए विस्तृत समाचार…

चालक के साथ मिलकर चला रहा था खेल
बताया जा रहा है कि आरोपी फायर ब्रिगेड ऑफिसर वर्ष 2020 से जयपुर में तैनात है। प्राइवेट कम्पनी और बिल्डर को एनओजी जारी करने का काम इसके पास था। वह अपने वाहन चालक श्रवणकुमार के साथ मिलकर रिश्वत का यह सारा खेल चला रहा था। फिलवक्त अग्निशमन विभाग के कुछ कर्मचारी और अधिकारी भी एसीबी की रडार पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button