सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

पालकी में भ्रमण करो सांवरिया पर इस डगर संभलकर चलियो!

  • देवझुलनी एकादशी पर निकलेगी रेवाड़ी और बिखर गया पैलेस रोड
  • कोई पूछने वाला ही नहीं है इसलिए जनप्रतिनिधियों का मौन रहना लाजिमी

सिरोही. जहां देश के साथ राजस्थान भी अमृत काल मना रहा है, वहीं सिरोही में शहर की प्रमुख सडक़ों के साथ गली-मोहल्लों की सडक़ों की हालत बेहद खस्ता होने से बाशिन्दों को दिक्कत का सामना करने को बाध्य होना पड़ रहा है। रियासतकाल से शहर का प्रमुख मार्ग माना जाने वाला पैलेस रोड दुर्दशा का शिकार बना हुआ है। रियासतकालीन राजमहल से लेकर सर केएम स्कूल तक के इस सडक़ मार्ग की बदहाली की दास्तां बड़ी दर्द भरी है। वैसे तो यह सडक़ मार्ग सिरोही नगर परिषद के अधीन है, जाहिर है कि इस सडक़ का रख-रखाव भी परिषद को ही करना है। कुछ अर्से पूर्व शहर में डाली गई सीवरेज लेन व रसोई गैस की पाइप लाइन के बाद तो सिर्फ पैलेस रोड ही नहीं शहर के कई मार्गों की हालत खस्ता हो गई है। ऐसे में लोग फिसलकर गिरने के साथ ही हादसों का शिकार हो रहे हैं।

https://shorturl.at/KLsm4 … आखिर इनको क्यों नजर नहीं आ रही ड्रग्स फैक्ट्रियां- मुम्बई और गुजरात को मिल रहा इनपुट पर ये खाली हाथ-गैर जिम्मेदारों पर कार्रवाई तक नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

बेहद दुखदायी रहेगा खस्ताहाल मार्ग
देवझुलनी एकादशी पर राजमहल से भगवान की पालकी निकाली जाएगी। इसमें शामिल होने वाले श्रद्धालु इसी पैलेस रोड से आवागमन करेंगे। शाम को यह मार्ग वैसे ही व्यस्त रहता है और शोभायात्रा के कारण वाहनों की आमोदरफ्त में और इजाफा होगा। ऐसे में खस्ताहाल मार्ग बेहद दुखदायी रहेगा। पालकी में बैठकर ठाकुरजी शहर भ्रमण पर रहेंगे और उनसे ही विनती है कि ‘हे सांवरिया संभलकर चलियो…।’

https://shorturl.at/Vhokm … करोड़ों की संपति का मालिक निकला किराये पर रहने वाला इंस्पेक्टर – सिरोही में पोस्टेड परिवहन निरीक्षक के पास करोड़ों की सम्पदा- एसीबी की छापामार कार्रवाई में मिले कई अहम दस्तावेज … जानिए विस्तृत समाचार…

जवाब दे गया डामर, खामियाजा भुगत रहे शहरवासी
पैलेस रोड की सडक़ भी कमोबेश खस्ता हाल हो जाने से एलएंडटी ने करीब दो महीने पूर्व ही इस सडक़ की मरम्मत की थी। फिर उस पर डामर बिछा दिया था। तब तक मानसून ने दस्तक नहीं दी थी। मानसून की दस्तक के साथ ही पैलेस रोड का डामर उखडऩा शुरू हो गया। रफ्ता-रफ्ता डामर ने जवाब दे दिया और डामर बिछाने वालों को मानों की चैलेंज दे दिया कि लो और बिछा लो डामर। जब तुम्हारे डामरीकरण के कार्य में ही दम नहीं है तो फिर उखडऩा लाजिमी ही है। खामियाजा भुगत रहे शहरवासी।

https://shorturl.at/nLtHu …  मॉनिटरिंग में कमजोरी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सडक़ें! – चलते-चलते धंस गया जीप का पहिया- मौके पर पहुंचे सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार… जानिए विस्तृत समाचार…

फिसलकर गिरे बुजुर्ग हडिडयां तुड़वा चुके
पैलेस रोड की सडक़ का मौजूदा हाल तो यह है कि आप चाहे तो उखड़ा हुआ डामर हाथ में लेकर लोगों को कंकरीट व डामर बता सकते हैं। वाहन चालकों के लिए इस सडक़ पर से गुजरना दुश्कर हो गया है। सुबह-सुबह स्कूल-कॉलेज जाने वाले नन्हे-मुन्नों की इस सडक़ पर भीड़ सी लगी रहती है। ऐसे में कोई वाहन रपट जाए तो उनका तो फ्रेक्चर होना ही है, पर राह चलते स्कूली बच्चे भी वाहन की चपेट में आकर घायल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। अभी हाल ही में कई बड़े-बुजुर्ग सिर्फ इस रोड पर चलते-चलते ही पांव फिसलने से गिरकर अपनी हड्डियां तुड़वा चुके हैं। कई मोटर साइकिल व स्कूटर भी स्लीप होकर गिर चुके हैं। इस प्रमुख सडक़ मार्ग से जुड़े गली-मोहल्लों की सडक़ों का भी बहुत बुरा हाल है।

https://shorturl.at/grDVx … रिश्वत लेते पकड़ा गया गहलोत टीम का हिस्सा रहा कांग्रेस नेता – लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत के पक्ष में वापस लिया था नामांकन, फिर प्रचार में साथ-साथ घूमा- पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच पर दुपट्टा पहनाकर किया था स्वागत … जानिए विस्तृत समाचार…

विडम्बना से कौन बाहर निकालेगा, सभापति या राज्यमंत्री देवासी
सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि शहरवासियों की इस समस्या के प्रति ध्यान नहीं देने की नगर परिषद के कारिंदों ने तो मानों कसम ही खा रखी है। न तो आयुक्त और ना ही सभापति का समस्या से कोई सरोकार नजर आ रहा है। मानों उन्होंने भी आंखें मूंद रखी है। हो सकता है कि उन्होंने सोच लिया हो कि अब तो चुनाव आने वाले हैं तो अगला बोर्ड ही इस बारे में कुछ करेगा। सीएम भजनलाल शर्मा की कैबिनेट में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का यहां अक्सर आना-जाना लगा रहता है, क्योंकि यह उनका विधानसभा क्षेत्र हैं। पर बड़ी दिक्कत यह है कि वे भी शहर का दौरा टालकर अमूमन सर्किट हाउस तक ही सीमित होकर रह गए हैं। ऐसा भी नहीं है कि लोगों ने यह समस्या उन्हें नहीं बताई। लोगों ने तो सर्किट हाउस जाकर भी यह समस्या कई बार बता दी पर कोई कार्रवाई नहीं होने से लगता है कि उन्होंने इस समस्या की शिकायत को एक कान से सुनकर दूसरे कान से बाहर ही निकाल दिया।

https://shorturl.at/wurMr … राज्यमंत्री  ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा जनसमस्याओं के निपटारे पर ध्यान दें, आइंदा शिकायत नहीं चाहिए … जानिए विस्तृत समाचार…

गुणवत्ता की कमी या मॉनिटरिंग में लापरवाही
लम्बे समय से खस्ताहाल पड़े पैलेस रोड पर जून माह से पहले तक धूल के गुबार उड़ रहे थे। स्थिति तब भी यहीं थी कि रोज कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा था। जनता की समस्या को देखते हुए राजस्थान दीप ने इस मुद्दे को उठाया तो कार्यकारी एजेंसी ने तत्काल ही इस मार्ग पर डामरीकरण करवाया, लेकिन इसे कार्य में गुणवत्ता की कमी कहे या मॉनिटरिंग में लापरवाही कि दो माह में ही डामर दगा दे गया।
https://shorturl.at/09RYx … जनता को परेशानी ही परेशानी और जनप्रतिनिधियों पर भी शिकायतों का कोई असर नहीं, आखिर किसे सुनाए अपना दुखड़ा … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/92liL … राजस्थान दीप ने उठाया मुद्दा तो चेता विभाग, डामरीकरण के बाद सिरोहीवासियों को मिली गड्ढों व धूल के गुबारों से राहत … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/ZfILa … तो क्या शराब तस्करी की लाइन बदस्तूर जारी है- गुजरात में घुसने से पहले धर ली एक करोड़ की शराब- मावल चौकी पुलिस ने पकड़ा जयपुर पासिंग कंटेनर… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button