राजस्थानcrime newspalirajasthanजोधपुरपाली

पाली में पटरी से उतरी सूर्यनगरी एक्सप्रेस, रेलों का रूट डाइवर्ट

  • बड़ी जनहानि से हुआ बचाव, 26 के लगभग लोग घायल
    जोधपुर/पाली. पाली जिले के बोमादड़ा गांव के पास सोमवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। अचानक हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बड़ी जनहानि से बचाव हो गया। हादसे में 26 के करीब लोग घायल होने के समाचार है। वहीं, कई रेलों का रूट डाइवर्ट किया जा चुका है। करीब बारह ट्रेन इसमें शामिल है। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे लगे हुए थे।#jodhpur/Suryanagari Express derailed in Pali, train route diverted

https://rajasthandeep.com/?p=4355 … पुलिसकर्मी ने निकाला रजिस्टर और फाइलों में फन फैलाए मिला कोबरा- दस्तावेज के लिए निकाली फाइल तो सांप ने फन फैलाया… जानिए विस्तृत समाचार…

डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए
जानकारी के अनुसार सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा (MUMBAI) से जोधपुर आ रही थी। रात 2 बजकर 48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची। यहां से 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई। इसी बीच बोमादड़ा गांव के निकट हादसा हो गया। ट्रेन के एस3 से एस5 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4358 … शर्मनाक है कि सीएम समस्या का सामना नहीं बल्कि लाचारी प्रकट करते हैं- जनता के कार्यों में बेरूखी का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

हादसे के दौरान नींद में थे यात्री
हादसे के दौरान यात्री नींद में थे। अचानक हुए इस हादसे के बाद अफरा-तफरी सी मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिर गए तथा चोटिल हुए। कई यात्री सीटों के नीचे खिसक गए। घबराहट में परिजन एक-दूसरे को थामते हुए कुशलक्षेम जानते दिखे। वहीं, शोरगुल मचा रहा। परिजनों को कुशल देखकर अपनी चोटें भी भूल गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4344… आबकारी में आंकड़ों का खेल: बगल में बस्ता और हाथ में डंडा, वाहवाही के लिए मटकी फोडऩे का फोटो खिंचते अधिकारी… जिस जिले से होकर आए दिन भारी मात्रा में शराब तस्करी होती हो वहां भी केवल ऐसी कार्रवाई, सोचनीय कार्यशैली… जानिए विस्तृत समाचार… 

घायलों को अस्पताल पहुंचाया, तत्काल दिया मुआवजा
सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तत्काल ही राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायल हुए यात्रियों में एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ट्रेन में डेढ़ सौ के लगभग स्काउट-गाइड भी सवार थे, जो पाली में हो रही जम्बूरी में भाग लेने आ रहे थे। इनमें से चार स्काउट को चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उधर, हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद बचाव कार्य की मॉनिटरिंग की। साथ ही घायलों को तत्काल मुआवजा दिलवाया।

https://rajasthandeep.com/?p=4349… आंखों में मिर्च डाल व्यापारी से छीन लिए 10 लाख, आपाधापी में छूटी एयरगन व हेलमेट,  जूते व कंबल  छोड़कर भागे बदमाश… जानिए विस्तृत समाचार… 

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसमें जोधपुर के लिए लोग 0291-2654979 (1072), 0291-2654993, 0291-2624125, 0291-2431646 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, पाली के लोग 0293-2250324 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4318 …दवाइयों के दुरुपयोग पर 15 दवा दुकानों के लाइसेंस निरस्त- अन्य राज्यों से लाकर नशे के रूप में बेच दिए इंजेक्शन  … जानिए विस्तृत समाचार…

रेलवे ने बदला इन गाडिय़ों का रूट

  • गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31-12-22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करके मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर चलेगी।
  • गाड़़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01-01-23 को दादर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़तारोड होकर संचालित की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या-22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31-12-22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़तारोड होकर संचालित की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या-19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01-01-23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या-14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02-01-23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार-चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या-15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02-01-23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली बदले गए रूट जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या-14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02-01-23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली बदले गए रूट लूनी -भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।
    -गाड़ी संख्या-16312, कोच्चुवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31-12-22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या-11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01-01-23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी लूनी होकर संचालित की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या-15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01-01-23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग पुलेरा-मेड़तारोड होकर संचालित की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या- 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02-01-23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या-14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02-01-23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़तारोड होकर संचालित की जाएगी।
    https://rajasthandeep.com/?p=4322 … आबकारी निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, मारपीट कर 20 हजार ले गए- ठेके में घुसकर मारपीट कर गल्ले से जबरन निकाले रुपए- आबकारी निरीक्षक व दो कांस्टेबल पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button