crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पिकअप में भीनमाल जा रहा पेट्रोल बरामद, दो गिरफ्तार

  • ड्रमों में भरा पेट्रोल और पालड़ी एम से जावाल होते हुए परिवहन, बाजार से कम दामों में बेचने का मामला

सिरोही. बाजार से कम दामों में पेट्रोल बेचने जा रहे दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिकअप में रखे ड्रमों में पेट्रोल भरा हुआ था। इसे जावाल होते हुए भीनमाल ले जाया जा रहा था। बरलूट थाना पुलिस ने गोल के समीप कार्रवाई कर इसे जब्त कर लिया।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि डीएसपी मदनसिंह चौहान के सुपरविजन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बरलूट थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके तहत थाना प्रभारी शंकरलाल ने सूचना के आधार पर गोल के समीप कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि एक पिकअप जीप पेट्रोल के ड्रम लेकर पालड़ी एम से जावाल की ओर आ रही है, जो भीनमाल में ग्राहकों को बाजार भाव से कम भाव में बेचने जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल ही जावाल-गोल रोड मार्ग पर कार्रवाई करते हुए पिकअप नम्बर आरजे 24 जीए 4901 को पकड़ लिया। इसमें दो-दो सौ लीटर पेट्रोल भरे 11 ड्रम रखे हुए थे। साथ ही एक जरीकेन में पचास लीटर पेट्रोल भी था। पुलिस ने कुल 2250 लीटर पेट्रोल जब्त कर लिया। साथ ही चालक जोयला (शिवगंज) निवासी दिनेशकुमार पुत्र हेमाराम माली व उथमण (पालड़ी एम) निवासी इन्द्रसिंह पुत्र सोहनसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=1871 फैक्ट्री से चुराया लाखों का कपड़ा, फर्म के लैटरहैड पर लिखी धमकी- नौकरी पर नहीं रखा तो फैक्ट्री में छपाई के लिए रखा 20 लाख का कपड़ा ले गए, जान से मारने की दी धमकी, अंत में लिखा कन्हैया डाकू ग्रुप… जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=1874 आबकारी मंत्री बोले, लोगों को चाहिए दवा-दारू, जिसे पीना है वो पीएं, जबरदस्ती थोड़े ही है – प्रदेश में नहीं करेंगे शराबबंदी, मंत्री ने कहा जहरीली शराब पीकर मरने से अच्छा है सरकारी सिस्टम से खरीदें … जानिए विस्तृत समाचार…

पीछे लिखा है सब्जी के सनम
पिकअप जीप को सामने से देखने पर कुछ नजर नहीं आता। इस पर भगवान के नाम लिखे होने से एकबारगी तो कोई संदेह तक नहीं रकता कि इसमें अवैध रूप से पेट्रोल भरा हुआ है। पिछले हिस्से से ड्रम भरे दिखते हैं। वहीं, पीछे सब्जी के सनम भी लिखा हुआ है, ताकि देखने वाले यही समझे कि यह वाहन सब्जी परिवहन करता है।#Sirohi. Petrol going to Bhinmal recovered in pickup, two arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button