पिकनिक पर जा रही स्कूली बस पलटने से तीन छात्राओं की मौत
- घाटे में बेकाबू बस चट्टान से टकराई, केबिन में लगी आग
- आमेट में राछेड़ी स्कूल की बस, हादसे के बाद मची चीख-पुकार
पाली. देसूरी नाल में एक स्कूल बस पलटने से तीन छात्राओं की मौत हो गई। बस आमेट में राछेड़ी स्कूल की थी। बस सवार छात्राएं पिकनिक पर जा रही थी। इस दौरान घाटे में बस बेकाबू होकर चट्टान से टकराते हुए पलट गई। बस के केबिन में आग लग गई, जिसे समय रहते बुझा दिया गया।
जानकारी के अनुसार देसूरी नाल में पंजाब मोड़ पर स्कूली बस हादसे का शिकार हो गई। बेकाबू बस खाई से महज एक फीट नजदीक ही पलट गई। ऐसे में खाई में गिर जाती तो बड़े हादसे से इनकार नहीं कर सकते थे। हादसे में तीन छात्राओं का मौके पर ही दम टूट गया। वहीं, चौदह बच्चे घायल हो गए।
कार सवार ने बुझाई केबिन की आग
बस पलटने के दौरान केबिन में आग लग गई। इस दौरान पीछे आ रहे एक कार सवार ने अपनी कार से फायर एक्जींक्यूब्र निकाला तथा आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घायलों को तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया गया।
ग्रामीणों ने आक्रोश जताया
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना मिलते ही देसूरी व चारभुजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान बस में फंसे बच्चों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला जा सका। ग्रामीणों ने इस हादसे के बाद रोष जताया। उनका कहना रहा कि देसूरी नाल में आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इन हादसों की रोकथाम को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे।
https://tinyurl.com/33nuyybs … दोस्त ही निकला कातिल: रुपयों के लालच में महिला मित्र व अन्यों के साथ मिलकर दोस्त की हत्या कर दी, शव तालाब में फेंका- चार दिन में वारदात का खुलासा… जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/353desr2 … ड्राइविंग की एबीसीडी जाने बगैर वाहन दौड़ेंगे तो कैसे रूकेंगे सडक़ हादसे – हादसों का ग्राफ गिराने की कवायद पर पानी फेर रहा परिवहन विभाग … जानिए विस्तृत समाचार…