घर से नाबालिग का अपहरण, गैंगरेप के बाद आरोपी फरार

- पांच दिन बाद पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
- दरवाजा खुलवाकर कार में डाल ले गए थे बदमाश
सिरोही. पालड़ी एम. थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने पांच दिन बाद दबोच लिया है। आरोपी रात को घर का दरवाजा खुलवाकर नाबालिग को अपहरण कर ले गए थे। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपहरण व गैंगरेप के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर टीमों को भेजा था। तलाशी अभियान के दौरान भेव (पालड़ी एम.) निवासी नवीन उर्फ वनाराम पुत्र हकमाराम रेबारी व पोसालिया हाल भेव निवासी दशरथ पुत्र ओपाराम हीरागर को दबोच लिया गया।#Sirohi. The police arrested the accused of gang rape of a minor in Paldi M. police station area after five days
तत्काल गिरफ्तारी के लिए रखा इनाम
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि गैंगरेप व पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पीडि़ता के बयान न्यायालय में कलमबद्ध करवाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीम का गठन किया तथा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर इनाम घोषित किया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
नाबालिग को घर से उठा ले गए
ज्ञातव्य है कि पालड़ी एम. थाना क्षेत्र में गत 2 जुलाई को यह वारदात हुई। अगले दिन पीडि़ता के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया था कि 2 जुलाई की रात को वह घर में सो रहा था। इस दौरान किसी ने दरवाजा खटखटाया। पुत्री ने दरवाजा खोला तो दो युवकों ने उसका मुंह दबाया तथा कार में डाल कर ले गए। बदमाशों ने नाबालिग से गैंगरेप किया तथा घर से दूर छोडक़र भाग गए।
https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़ … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/jloy4 … नशे की खेप तैयार होती रही और पुलिस कहीं सोती रही- यह बड़ा सवाल कि स्थानीय जांच एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी- आखिर बेपरवाही का जवाबदेह कौन … जानिए विस्तृत समाचार…