
- पुलिस की लगातार कार्रवाई में हाथ लग रहे तस्कर, भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त
सिरोही. मेवाड़ से जालोर व बाड़मेर तक पहुंच रहा डोडा-पोस्त पिण्डवाड़ा के रास्ते जा रहा है। पुलिस की लगातार कार्रवाई में इस तरह के मामले सामने आए हैं। पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में ही डोडा-पोस्त तस्करी के चार मामले पकड़े हैं। शुक्रवार को गिरफ्त में आए तस्कर से भारी मात्रा में माल बरामदगी हुई है। पुलिस ने गोलासन (सांचौर-जालोर) निवासी निम्बाराम पुत्र उमाराम कलबी को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह चित्तौडग़ढ़ से भरकर गुजरात राज्य में बेचने के लिए सांचौर ले जा रहा था।
साढ़े चार क्विंटल डोडा जब्त
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने लगातार चौथी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार को थानाधिकारी चम्पाराम के नेतृत्व में एक तस्कर को गिरफ्तार कर कुल चार क्विंटल 56 किलो 200 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया गया।
चारे की आड़ में डोडा परिवहन
पुलिस के अनुसार उप निरीक्षक शिवनारायण ने मोरस चौकी के समीप उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान चारे से भरे पिकअप वाहन को रूकवाया। जांच करने में चारे के नीचे अवैध रूप से भरा डोडा-पोस्त मिला। इस पर पुलिस ने पिकअप नम्बर जीजे-08-वी-0426 को जब्त कर 25 कट्टों में भरे साढ़े चार क्विंटल डोडा-पोस्त को जब्त कर लिया।#Sirohi. Doda-post going to Jalore via Pindwara