पिस्टल दिखाकर बैंक से 90 हजार लूट ले गए दो नकाबपोश
दिन-दहाड़े कुछ ही मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए आरोपी युवक, सीसी टीवी में कैद हुई पूरी घटना
नागौर. जिले में कुचेरा थाना क्षेत्र के रुण गांव की राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा में पिस्टल दिखाकर दो युवक 90 हजार रुपए लूट ले गए। नकाबपोश आरोपी कुछ ही मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसी टीवी में कैद हुई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू की है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर एक बजे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की रुण शाखा में कंधों पर बैग लटकाए दो नकाबपोश युवक पिस्टल लेकर आए तथा सभी के हाथ खड़े करवाए। कुछ ग्राहक खड़े थे उनको साइड में किया। पिस्टल दिखाते हुए धमकियां दी तथा कैशियर के केबिन में जाकर 90 हजार रुपए की नकदी बैग में भरकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तथा जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मेड़ता रोड की ओर भागे हैं। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आरोपी किस वाहन से आए थे।#kuchera.Two masked men robbed 90 thousand from the bank by showing a pistol#nagaur