crime newsrajasthanनागौरराजस्थान

पिस्टल दिखाकर बैंक से 90 हजार लूट ले गए दो नकाबपोश

दिन-दहाड़े कुछ ही मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए आरोपी युवक, सीसी टीवी में कैद हुई पूरी घटना

नागौर. जिले में कुचेरा थाना क्षेत्र के रुण गांव की राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा में पिस्टल दिखाकर दो युवक 90 हजार रुपए लूट ले गए। नकाबपोश आरोपी कुछ ही मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसी टीवी में कैद हुई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू की है।

https://rajasthandeep.com/?p=1628 पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने अवैध रूप से अर्जित आय को क्रेशर माइनिंग व शिक्षण संस्थाओं में किया निवेश- वैध से 334 प्रतिशत ज्यादा आय, अर्जित कर ली 10.42 करोड़ की परिसम्पत्तियां, एसीबी ने प्रकरण दर्ज कर पांच ठिकानों पर शुरू किया तलाशी अभियान … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर एक बजे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की रुण शाखा में कंधों पर बैग लटकाए दो नकाबपोश युवक पिस्टल लेकर आए तथा सभी के हाथ खड़े करवाए। कुछ ग्राहक खड़े थे उनको साइड में किया। पिस्टल दिखाते हुए धमकियां दी तथा कैशियर के केबिन में जाकर 90 हजार रुपए की नकदी बैग में भरकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तथा जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मेड़ता रोड की ओर भागे हैं। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आरोपी किस वाहन से आए थे।#kuchera.Two masked men robbed 90 thousand from the bank by showing a pistol#nagaur

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button