- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को आएंगे आबूरोड
सिरोही/आबूरोड (मनोजसिंह). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को आबूरोड आएंगे। दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उल्लास बना हुआ है। प्रस्तावित दौरे के अनुसार वे अहमदाबाद से अम्बाजी आएंगे। माता के दरबार में दर्शन के बाद आबूरोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी आएंगे। #प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। वहीं, सुरक्षा प्रबंधों को लेकर लगातार दौरे किए जा रहे हैं। तैयारियों को लेकर राजस्थान भाजपा भी अलर्ट है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को हवाई पट्टी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।#Prime Minister Narendra Modi will come to Abu Road on 30 September
कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के आबूरोड आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं, साईंबाबा मंदिर में बैठक हुई। इसमें प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्रभाई मोदी का पहली बार आबूरोड क्षेत्र में आगमन हो रहा है।
प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत करेंगे
उन्होंने बताया कि अंबाजी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से आबूरोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की जा रही है। सिरोही जिले के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बैठक में जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने प्रधानमंत्री के 30 सितंबर को आबूरोड दौरे की तैयारियों के सम्बंध में जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल व पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता से चर्चा की। साथ ही हवाई पट्टी का जायजा लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जिला संगठन प्रभारी मदन राठौड़, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, विधायक समाराम गरासिया, जगसीराम कोली, पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।