
- महिला आयोग अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, सीएमएचओ को भी लगाई लताड़
सिरोही. राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने यहां सर्किट हाउस में जन सुनवाई की। इस दौरान महिला उत्पीडऩ का एक मामला सामने आया, जिसमें पीडि़ता ने पुलिस पर दबाव डालने का आरोप लगाया। आयोग अध्यक्ष ने इस प्रकरण में पुलिस के जांच अधिकारी को आयोग में तलब किया।
इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ को भी डांट लगाई। मालूम हो कि पुराने एक प्रकरण में सीएमएचओ को भी आयोग में पेश होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक न तो वहां उपस्थिति दी और न प्रकरण के सम्बंध में निस्तारण रिपोर्ट भेजी। आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण होना चाहिए। कहा कि इस तरह के मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।#Sirohi. State Women’s Commission President Rehana Riyaz Chishti held a public hearing at Circuit House
दर्ज किए 54 प्रकरण
जनसुनवाई कार्यक्रम के में कुल 54 प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें घरेलू हिंसा, खाद्य सुरक्षा, पेंशन प्रकरण, पालनहार योजना, कोविड सहायता, इन्दिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, परित्यक्ता, पुलिस आदि से सम्बंधित मामले शामिल है।
जगह छोटी देख नाराजगी जताई
सर्किट हाउस के कमरे में जनसुनवाई कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भी आयोग अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रारंभ में ही कहा कि सुनवाई के दौरान पीडि़त एवं अधिकारियों की बैठक व्यवस्था के लिहाज से यह जगह छोटी है। इस पर जवाब मिला कि आगे से आए संदेश में सर्किट हाउस का उल्लेख था इसलिए यहीं कार्यक्रम में रखा गया। आगामी कार्यक्रमों में ध्यान रखा जाएगा।
आयोग अध्यक्ष ने किया जवाब तलब
जन सुनवाई में आए महिला उत्पीडऩ के एक प्रकरण में पुलिस पर आरोप लगाया गया। पीडि़त पक्ष ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय समझाइश के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में महिला उत्पीडऩ को लेकर वीडियो भी है, लेकिन पुलिस ने मुख्य दोषी आरोपी की गिरफ्तारी तक नहीं की। इस तरह के मामलों में आयोग अध्यक्ष ने जवाब तलब किया है।
इनकी रही मौजूदगी
जनसुनवाई में विधायक संयम लोढ़ा, सदस्य सुमित्रा जैन, रजिस्ट्रार ब्रज माधुरी, डीएस कमलसिंह यादव, जिला कलक्टर भंवरलाल, सीईओ टी.शुभमंगला, उपखण्ड अधिकारी हसमुखकुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=4941 … आपदा में अधिकारी कितने अलर्ट यह तूफान ने दिखा दिया- बिपरजॉय बिफरा नहीं, अन्यथा चौड़े आ जाता कुप्रबंध- तूफान के बीच अंधेरे में गुजारी दो रातों का मंजर… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4918 … लाखों की आधुनिकता का काटा फीता और चूहे कुतर गए शीतलता- जिला परिषद में लोकार्पण से पहले ही बंद हो गए एसी… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4839 … कबाडख़ाना था, अब खोल दिया सरकारी नर्सिंग कॉलेज- जर्जर छत के नीचे बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट, अनदेखा कर रहे जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार…