politicsrajasthanबाड़मेरराजनीतिराजस्थान

पीसीसी चीफ को दिखाए काले झंडे, कार में करवाना पड़ा स्वागत

  • धरी रह गई कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियां
  • रीट पेपर लीक व महाराणा प्रताप पर टिप्पणी का विरोध
    बाड़मेर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा को बाड़मेर दौरे के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। ऐसे में उनके स्वागत की तैयारियां भी धरी रह गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए समारोह रखा था, लेकिन विरोध-प्रदर्शन के कारण उन्हें कार में स्वागत करवाना पड़ा। रीट परीक्षा में हुई धांधली व महाराणा प्रताप पर की गई टिप्पणी के विरोध में यहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया तथा काले झंडे दिखाए।

https://rajasthandeep.com/?p=2704 कार से ट्रक की एस्कॉर्टिंग, लाखों की शराब जब्त, चार गिरफ्तार- फोरलेन पर पालड़ी एम. के समीप पुलिस कार्रवाई, ट्रक में भर रखी थी राजस्थान निर्मित शराब… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह चला घटनाक्रम
कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिह डोटासरा अपने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आ रहे थे। इस दौरान पचपदरा में उनके स्वागत को लेकर समारोह रखा गया। लेकिन, इस स्थल से कुछ ही दूरी पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रीट पेपर लीक व महाराणा प्रताप पर टिप्पणी करने के विरोध में काले झंडे दिखाकर विरोध किया। इसके बाद गोविंदसिह डोटासरा स्वागत समारोह पर कार से नहीं उतरे और गाड़ी में ही स्वागत करवाकर रवाना हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2699 यह कैसी गुणवत्ता: 24 लाख की सीसी रोड एक माह में उखड़ी- ग्रामीणों के आक्रोश जताने पर ठेकेदार ने लगाया सीमेंटेड लेप… जानिए विस्तृत समाचार…

प्रशिक्षण शिविर के लिए आए प्रदेशाध्यक्ष
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिह डोटासरा बाड़मेर में चले रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए जोधपुर से आ रहे थे। बाड़मेर जिले की सीमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत रखा था। बागुंडी पर गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पचपदरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत समारोह रखा, लेकिन यहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्यकर्ता काले झंडे दिखाते हुए गाड़ी के आगे आ गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2685 बकरा-बकरी सप्लाई में रिश्वत का खेल- पशुपालन विभाग का ज्वाइंट डायरेक्टर, डॉक्टर व कंपाउंडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, कुल 20 यूनिट के बिल की एवज में 1.60 लाख की रिश्वत … जानिए विस्तृत समाचार…

कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप
विरोध जताते हुए काले झंडे दिखा रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गाड़ी से दूर किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। कहा कि प्रदेश सरकार लोकतंत्र को भूल कर जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।#barmer. Black flags shown to PCC Chief, had to be welcomed in the car

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button