- धरी रह गई कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियां
- रीट पेपर लीक व महाराणा प्रताप पर टिप्पणी का विरोध
बाड़मेर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा को बाड़मेर दौरे के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। ऐसे में उनके स्वागत की तैयारियां भी धरी रह गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए समारोह रखा था, लेकिन विरोध-प्रदर्शन के कारण उन्हें कार में स्वागत करवाना पड़ा। रीट परीक्षा में हुई धांधली व महाराणा प्रताप पर की गई टिप्पणी के विरोध में यहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया तथा काले झंडे दिखाए।
इस तरह चला घटनाक्रम
कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिह डोटासरा अपने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आ रहे थे। इस दौरान पचपदरा में उनके स्वागत को लेकर समारोह रखा गया। लेकिन, इस स्थल से कुछ ही दूरी पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रीट पेपर लीक व महाराणा प्रताप पर टिप्पणी करने के विरोध में काले झंडे दिखाकर विरोध किया। इसके बाद गोविंदसिह डोटासरा स्वागत समारोह पर कार से नहीं उतरे और गाड़ी में ही स्वागत करवाकर रवाना हो गए।
प्रशिक्षण शिविर के लिए आए प्रदेशाध्यक्ष
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिह डोटासरा बाड़मेर में चले रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए जोधपुर से आ रहे थे। बाड़मेर जिले की सीमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत रखा था। बागुंडी पर गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पचपदरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत समारोह रखा, लेकिन यहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्यकर्ता काले झंडे दिखाते हुए गाड़ी के आगे आ गए।
कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप
विरोध जताते हुए काले झंडे दिखा रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गाड़ी से दूर किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। कहा कि प्रदेश सरकार लोकतंत्र को भूल कर जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।#barmer. Black flags shown to PCC Chief, had to be welcomed in the car