politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

पुत्र को मैदान में उतारा तो खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा

  • परिवारवाद व पुत्र को सत्ता तक पहुंचाने का मोह छूट नहीं रहा
  • सिरोही-जालोर के बीच लगातार चक्कर काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री
  • लोकसभा चुनाव 2024

सिरोही/जालोर. जालोर संसदीय क्षेत्र ‘हाथ’ के हाथ से जाने के बाद लगातार प्रत्याशी बदले जा रहे हैं, लेकिन सफलता कोसों दूर नजर आ रही है। कांग्रेस ने इस बार जालोर संसदीय क्षेत्र के लिए जिस पैराशूट उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। उसके लिए मुख्यमंत्री को खुद भी मैदान में दौडऩा पड़ रहा है। इसलिए कि पैराशूट उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री का पुत्र है। कहने को पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं, लेकिन पुत्र की खातिर इनको जालोर-सिरोही के बीच चक्कर काटने पड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते सिरोही-जालोर में इनका दौरा कभी-कभार होता रहा है, लेकिन हाल ही के दिनों में ये लगातार यहां सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। चाहे जो हो, लेकिन कांग्रेस में परिवादवाद और पुत्र को सत्ता तक पहुंचाने का मोह छूट नहीं रहा।#After fielding his son, former Chief Minister Ashok Gehlot is constantly roaming between Sirohi and Jalore.

https://shorturl.at/hrEL7 … कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यक्रम में सामने आई आपसी फूट- वैभव के संवाद में संयम पर टिप्पणी से भडक़े समर्थक- जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करवाया … जानिए विस्तृत समाचार…

सफलता नहीं मिली तो पुत्र को मैदान में उतारा
पिछले बीस सालों से यह सीट भाजपा के कब्जे में हैं। कांग्रेस के बूटासिंह (bootasingh) से यह सीट बी. सुशीला ने ले ली थी। इसके बाद से देवजी पटेल लगातार इस सीट पर जीतते रहे। इस दौरान कांग्रेस ने यहां से चेहरे बदले पर सफलता नहीं मिली। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री (ashok gehlot) ने अपने पुत्र को ही मैदान में उतार दिया।

https://shorturl.at/xDFPQ … भाजपा प्रत्याशी का अपनत्व, कहा आप मेरे और मैं आपका- हार्ट अटैक के बाद पहली बार जनता के बीच आए राज्यमंत्री ने कहा राम-लखन की जोड़ी बनकर काम करेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

कांग्रेस में उतारते रहे हैं पैराशूट उम्मीदवार
वैसे देखा जाए तो कांग्रेस में पैराशूट उम्मीदवार उतारे जाने का लम्बा विवरण है। हाल ही के कई चुनावों में इस तरह कई बार हो चुका है। फिर चाहे उदयलाल हो या बूटासिंह। हालांकि संध्या चौधरी व रतन देवासी आदि स्थानीय रहे, लेकिन ये प्रत्याशी कांग्रेस के लिए यह सीट नहीं निकाल पाए।

https://shorturl.at/cuUV9 … आस्तीन के सांप ने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया- जमीन बेचकर घर लाए रखे लाखों रुपए बदमाश ले उड़े- जालोर व सिरोही जिले के बदमाशों ने मिलकर चुराई रकम … जानिए विस्तृत समाचार…

जोधपुर में हार मिली, अब जालोर से उम्मीदवारी
लोकसभा के लिए हुए गत चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को जोधपुर (jodhpur) से टिकट मिला। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री (gajendrasingh shekhawat) के सामने इनको हार का सामना करना पड़ा। अब पांच साल बाद वापस चुनावी मैदान में उतारा गया है, लेकिन इस बार इनका क्षेत्र बदल दिया गया। जोधपुर के बाद अब ये जालोर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

https://shorturl.at/ajqCQ … एक से दूसरे कमरे में और फिर पिछले दरवाजे से निकल गए कांग्रेस के वैभव- कार्यकर्ता ढूंढते रहे कि कहां खो गए प्रत्याशी … जानिए विस्तृत समाचार…

किसी चेहरे को रिपीट नहीं कर रही कांग्रेस
जालोर संसदीय क्षेत्र हाथ (congress) के हाथ से निकल जाने के बाद वापस कब्जाने की जी तोड़ कोशिश चल रही है। इसके लिए हर बार नए-नए चेहरों पर दांव खेला जा रहा है। लगातार चेहरे बदले जा रहे हैं और एक बार भी किसी को चेहरे को रिपीट नहीं किया जा रहा। ओबीसी फेक्टर की तीन जातियों पर कांग्रेस दांव खेल चुकी है, लेकिन हर बार पटखनी मिल रही है।
https://shorturl.at/cfR04 … तबीयत नासाज थी या कुछ और पर असहज से नजर आए वैभव- कमरा नम्बर आठ में गए तीन बार, खड़े-खड़े ही गुजारा ज्यादातर समय … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/bmnAO … जोधपुर में नशीली दवा के तीन बड़े ठिकानों पर छापा, 6.50 लाख टेबलेट्स जब्त- नशा सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button