crime newsrajasthanभीलवाड़ाराजस्थान

पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी का पीछा कर रहा पुलिस वाहन पुलिया से गिरा, पुलिसकर्मी की मौत

हादसे में पुलिस निरीक्षक समेत दो जने घायल, एक वाहन से मिला डोडा-पोस्त भी

भीलवाड़ा. पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी गैंगस्टर का पीछा कर रहा पुलिस वाहन पुलिया से गिर गया। हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि पुलिस निरीक्षक व अन्य एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। रायला थाना पुलिस को कुख्यात तस्कर और गैंगस्टर राजू फौजी के गाड़ी में होने की सूचना मिली थी। इस पर मंगलवार देर रात तीन थानों की पुलिस ने पीछा कर पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन पुलिस वाहन हादसे का शिकार हो गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1600 ग्राहकों की जेब पर सेंध मार रहे शराब ठेकेदार- पचास या सैकड़ा के राउंड फीगर में निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूली, आबकारी की चुप्पी में ठेकेदारों की मौज… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार मांडल थाना पुलिस को दो कांस्टेबल की हत्या के आरोपी कुख्यात तस्कर राजू फौजी के अपने साथियों के साथ गुजरने की सूचना मिली थी। इस पर नाकाबंदी करते हुए सभी थानों में अलर्ट किया गया था। मांडल और रायला पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। रात करीब 12 बजे रायला थाना क्षेत्र में दो गाडिय़ों में सवार तस्कर नाकाबंदी तोड़ फरार हो गए। इस पर रायला थाने के प्रभारी सुनील चौधरी ने टीम के साथ तस्करों का पीछा किया। कुछ ही दूरी पर बाइपास के पास पुलिस की जीप अनियंत्रित हो गई और पुलिया से 30 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में कांस्टेबल ईशाक मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान दम टूट गया। हादसे में रायला सीआई सुनील चौधरी व कांस्टेबल राजेश घायल हो गए। ज्ञातव्य है कि राजू फौजी 6 महीने से फरार चल रहा है। गत 10 अप्रेल की रात को उसने रायला व कोटड़ी थाने के दो कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हादसे में घायल कांस्टेबल राजेश व मृतक कांस्टेबल इशाक मोहम्मद

https://rajasthandeep.com/?p=1606 तो क्या आयुक्त के आदेश नहीं मानते आबकारी अधिकारी!- शराब के ठेकों पर एमआरपी से ज्यादा वसूली को दे रहे शह, इनकी सरपरस्ती न होती तो पोस मशीन लग जाती और बिल भी मुहैया होते… जानिए विस्तृत समाचार…

फायर दागते हुए भाग गए
उधर, रायला थाने की नाकाबंदी तोड़ कर तस्करों के वाहन अजमेर की तरफ भागे। भीलवाड़ा की गुलाबपुरा और अजमेर की विजय नगर पुलिस ने पीछा कर उनको घेरने का प्रयास किया। कानिया गांव के पास तस्करों को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस पर फायर दागते हुए तस्कर एक वाहन में फरार हो गए। एक गाड़ी वहीं छोड़ दी। पुलिस ने मौके से इस वाहन को बरामद कर लिया। इसमें डोडा-पोस्त भी मिला।#BHILWARA#Police vehicle chasing gangster accused of killing policemen falls from culvert, policeman dies

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button