राजस्थानACBcrime newsrajasthanअजमेर

पुलिसकर्मियों ने ली रिश्वत, एसीबी की भनक पर भाग छूटे

  • भागमभाग में कार क्षतिग्रस्त हुई तो बाइक लेकर फरार
  • आरोप दो पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटी एसीबी टीम

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मसूदा थाने में कार्यरत पुलिस के दो सिपाहियों पर ट्रेप कार्रवाई की, लेकिन भनक लगते ही सिपाही रिश्वत राशि के साथ भाग छूटे। एसीबी टीम ने पीछा किया तो भागमभाग के चक्कर में सिपाहियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, लेकिन आरोपी सिपाही हाथ नहीं लगे। एसीबी टीम ने क्षतिग्रस्त कार व उसमें मिली रिश्वत राशि का आधा हिस्सा बरामद कर लिया है। मामला मसूदा थाने में जब्त वाहन को छुड़वाने व अन्य मामले में रियायत दिलाने के नाम पर परिवादी से रिश्वत लिए जाने का है। AJMER POLICE

https://rajasthandeep.com/?p=3357 … आबू की होटलों में दलालों के जरिए चल रहा देह व्यापार- छापामार कार्रवाई में दो दलाल व दो युवतियां गिरफ्तार, पुलिस ने होटल संचालक को भी लिया गिरफ्त में… जानिए विस्तृत समाचार… 

कार छूटी तो बाइक पर भाग गए
बताया जा रहा है कि थाने में कार्यरत दो कांस्टेबल ने 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। गुरुवार रात जाल बिछाकर एसीबी टीम ट्रेप करने पहुंची, लेकिन टीम को देखकर आरोपी कांस्टेबल कार में सवार होकर फरार हो गए। एसीबी टीम ने पीछा किया तो आरोपियों की कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद भी दोनों आरोपी वहां से एक ग्रामीण की बाइक लेकर भाग गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3345 … आबकारी में अफसर से बोला कांस्टेबल, ऑफिस तेरे बाप का है क्या- काम कर रहे अफसर को सिपाही ने जमकर पीटा, दो जनों ने किया हमला, नशे की हालत में था सिपाही … जानिए विस्तृत समाचार… 

भनक लगी तो भाग छूटे
एसीबी के सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश वर्मा ने बताया कि मसूदा पुलिस थाने में जब्त वाहन को छुड़वाने व अन्य मामले में रियायत दिलाने के नाम पर कांस्टेबल महेंद्र चौधरी व चालक भंवराराम लगातार परिवादी पर दबाव बना रहा था। इस बीच 40 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। परिवादी ने एसीबी को मामले की जानकारी दी। इस पर एसीबी टीम ने मामले की पुष्टि के बाद जाल बिछाया। पुलिसकर्मियों ने जैसे ही रिश्वत राशि ली, वैसे ही एसीबी कार्रवाई की भनक लग गई। ऐसे में दबिश से पहले ही आरोपी भाग छूटे।

https://rajasthandeep.com/?p=3325 … राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में रार, उठे विरोध के स्वर- प्रदेश में बाहरी उम्मीदवार लाने से हुए मुखर, किसी ने लिखी चिट्ठी, किसी ने किया ट्वीट, कांग्रेस की सीटों की गणित गड़बड़ाने का अंदेशा… जानिए विस्तृत समाचार… 

आरोपियों की तलाश में जुटी एसीबी टीम
रिश्वत राशि लेकर भागे पुलिसकर्मियों का पीछा करते हुए एसीबी टीम को कानपुरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त कार मिली। तलाशी लेने पर कार से रिश्वत के बीस हजार रुपए मिले। बताया गया कि आरोपी पुलिसकर्मी वहां से एक ग्रामीण की बाइक लेकर भाग गए। मसूदा थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। अब एसीबी टीम फरार चल रहे दोनों पुलिसकर्मियों की तलाश में जुट गई है।#ajmer.Policemen took bribe, fled on the knowledge of ACB

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button