पुलिसकर्मियों ने ली रिश्वत, एसीबी की भनक पर भाग छूटे

- भागमभाग में कार क्षतिग्रस्त हुई तो बाइक लेकर फरार
- आरोप दो पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटी एसीबी टीम
अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मसूदा थाने में कार्यरत पुलिस के दो सिपाहियों पर ट्रेप कार्रवाई की, लेकिन भनक लगते ही सिपाही रिश्वत राशि के साथ भाग छूटे। एसीबी टीम ने पीछा किया तो भागमभाग के चक्कर में सिपाहियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, लेकिन आरोपी सिपाही हाथ नहीं लगे। एसीबी टीम ने क्षतिग्रस्त कार व उसमें मिली रिश्वत राशि का आधा हिस्सा बरामद कर लिया है। मामला मसूदा थाने में जब्त वाहन को छुड़वाने व अन्य मामले में रियायत दिलाने के नाम पर परिवादी से रिश्वत लिए जाने का है। AJMER POLICE
कार छूटी तो बाइक पर भाग गए
बताया जा रहा है कि थाने में कार्यरत दो कांस्टेबल ने 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। गुरुवार रात जाल बिछाकर एसीबी टीम ट्रेप करने पहुंची, लेकिन टीम को देखकर आरोपी कांस्टेबल कार में सवार होकर फरार हो गए। एसीबी टीम ने पीछा किया तो आरोपियों की कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद भी दोनों आरोपी वहां से एक ग्रामीण की बाइक लेकर भाग गए।
भनक लगी तो भाग छूटे
एसीबी के सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश वर्मा ने बताया कि मसूदा पुलिस थाने में जब्त वाहन को छुड़वाने व अन्य मामले में रियायत दिलाने के नाम पर कांस्टेबल महेंद्र चौधरी व चालक भंवराराम लगातार परिवादी पर दबाव बना रहा था। इस बीच 40 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। परिवादी ने एसीबी को मामले की जानकारी दी। इस पर एसीबी टीम ने मामले की पुष्टि के बाद जाल बिछाया। पुलिसकर्मियों ने जैसे ही रिश्वत राशि ली, वैसे ही एसीबी कार्रवाई की भनक लग गई। ऐसे में दबिश से पहले ही आरोपी भाग छूटे।
आरोपियों की तलाश में जुटी एसीबी टीम
रिश्वत राशि लेकर भागे पुलिसकर्मियों का पीछा करते हुए एसीबी टीम को कानपुरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त कार मिली। तलाशी लेने पर कार से रिश्वत के बीस हजार रुपए मिले। बताया गया कि आरोपी पुलिसकर्मी वहां से एक ग्रामीण की बाइक लेकर भाग गए। मसूदा थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। अब एसीबी टीम फरार चल रहे दोनों पुलिसकर्मियों की तलाश में जुट गई है।#ajmer.Policemen took bribe, fled on the knowledge of ACB