
- दस्तावेज के लिए निकाली फाइल तो सांप ने फन फैलाया
धौलपुर. दस्तावेज निकालने के लिए यदि कोई फाइल लेना चाहे और अचानक ही कोबरा सांप फन फैला ले तो क्या हो। धौलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया। फाइलों के बीच एक कोबरा सांप बैठा हुआ था, जो फाइल निकाले जाने के दौरान फन फैला दिया। गनीमत रही कि किसी को नुकसान नहीं हुआ।#Cobra snake found among files in Dholpur DSP office
सहम से गए पुलिसकर्मी
कार्यालय की फाइलों के बीच सांप देखकर पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गए। मौके पर मौजूद सभी कर्मचारी अचानक ही फन फैलाए सांप को देखकर सहम गए। बाद में कोबारा सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।
सांप का रेस्क्यू किया
पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय के हैड कांस्टेबल बहादुरसिंह ने बताया कि फाइलों के बीच सांप बैठा हुआ था। एक फाइल निकालने के लिए पुलिसकर्मियों ने रजिस्टर उठाया तो सांप ने फल फैला दिया। इस दौरान कार्यालय में सुनवाई के लिए आए परिवादी व कर्मचारी भी घबरा गए। बाद में सांप का रेस्क्यू किया गया।
सांपों की आशंका से जांच शुरू
उधर, कार्यालय में सांपों की आशंका के मददेनजर एहतियात बरती जा रही है। फाइलों के बीच मिला सांप भी कितने समय से यहां था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, घटना के बाद सीओ मनीषकुमार शर्मा ने भी पूरे मामले की जानकारी ली है। साथ ही कार्यालय में अन्य सांपों की आशंका को लेकर वन विभाग से रेस्क्यू टीम बुलाकर जांच के निर्देश दिए हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=4322 … आबकारी निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, मारपीट कर 20 हजार ले गए- ठेके में घुसकर मारपीट कर गल्ले से जबरन निकाले रुपए- आबकारी निरीक्षक व दो कांस्टेबल पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार…