सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

पुलिसकर्मी बाइक चोर गैंग का मेम्बर, शोरूम से चुराए 11 वाहन

  • गिरोह का राजफाश, पांच जने गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

सिरोही. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के पास से शहर के एक शोरूम से चुराए गए पांच बाइक बरामद किए गए है। गिरोह में एक पुलिसकर्मी भी शामिल बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। मामले के तहत कुल 11 बाइक चोरी होना बताया जा रहा है। पुलिस अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।#Sirohi – Police man bike thief gang member, 11 vehicles stolen from showroom

https://rajasthandeep.com/?p=3980 … लगातार चोरी की वारदातें और पुलिस खाली हाथ- कई घरों के तालें टूटे, वारदातों से भय का माहौल, लाखों के जेवरात और मंदिर से चुरा ले गए नकदी… जानिए विस्तृत समाचार…

तकनीकी आधार पर की जांच
पुलिस के अनुसार शहर के एक शोरूम से बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने थाना स्तर पर टीम गठित की थी। जांच के तहत तकनीकी व मुखबीर सूचना के आधार पर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। कुल पांच जनों को गिरफ्तार कर पांच बाइक बरामद की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3964 … लीक हो गई हवाला की हवा, पुलिस ने पकड़े छह करोड़- शिवगंज से दो कारों में गुजरात जा रही थी नकदी, गिरफ्तार युवक हवाला कारोबारी के कुरियर… जानिए विस्तृत समाचार… 

पुलिसकर्मी समेत पांच गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने पुलिसकर्मी समेत पांच जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें भाटकड़ा सिरोही निवासी अलताफ पुत्र फकीर मोहम्मद, घांचीवाड़ा निवासी मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद इख्तियार, झूपाघाट निवासी गौरव पुत्र लक्ष्मण मीणा, गोयली निवासी लक्ष्मण पुत्र पूनमाराम रेबारी व मूंगथला आबूरोड हाल पुलिस लाइन कांस्टेबल तरूणराज पुत्र पेपसिंह मीणा शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=3953 … हाईवे पर आधी रात तक बिक रही शराब- आबकारी अधिकारियों की शह कहे या नजरंदाजी, लेकिन स्थिति जो है वह आपके सामने है। क्योंकि तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती… जानिए विस्तृत समाचार… 

दो बार में चुरा ले गए 11 बाइक
पुलिस के अनुसार शोरूम मालिक मकसुद अली की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था। इसमें बताया था कि उसके शोरूम से दो बार में कुल ग्यारह बाइक चोरी हो गए थे। जुलाई माह में छह एवं अक्टूबर माह में पांच बाइक चोरी जाने का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। इसके तहत वाहन चोर गिरोह का राजफाश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button