पुलिसकर्मी बाइक चोर गैंग का मेम्बर, शोरूम से चुराए 11 वाहन
- गिरोह का राजफाश, पांच जने गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
सिरोही. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के पास से शहर के एक शोरूम से चुराए गए पांच बाइक बरामद किए गए है। गिरोह में एक पुलिसकर्मी भी शामिल बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। मामले के तहत कुल 11 बाइक चोरी होना बताया जा रहा है। पुलिस अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।#Sirohi – Police man bike thief gang member, 11 vehicles stolen from showroom
तकनीकी आधार पर की जांच
पुलिस के अनुसार शहर के एक शोरूम से बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने थाना स्तर पर टीम गठित की थी। जांच के तहत तकनीकी व मुखबीर सूचना के आधार पर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। कुल पांच जनों को गिरफ्तार कर पांच बाइक बरामद की गई।
पुलिसकर्मी समेत पांच गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने पुलिसकर्मी समेत पांच जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें भाटकड़ा सिरोही निवासी अलताफ पुत्र फकीर मोहम्मद, घांचीवाड़ा निवासी मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद इख्तियार, झूपाघाट निवासी गौरव पुत्र लक्ष्मण मीणा, गोयली निवासी लक्ष्मण पुत्र पूनमाराम रेबारी व मूंगथला आबूरोड हाल पुलिस लाइन कांस्टेबल तरूणराज पुत्र पेपसिंह मीणा शामिल है।
दो बार में चुरा ले गए 11 बाइक
पुलिस के अनुसार शोरूम मालिक मकसुद अली की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था। इसमें बताया था कि उसके शोरूम से दो बार में कुल ग्यारह बाइक चोरी हो गए थे। जुलाई माह में छह एवं अक्टूबर माह में पांच बाइक चोरी जाने का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। इसके तहत वाहन चोर गिरोह का राजफाश किया गया।