जालोरjalorerajasthanराजस्थान

बस स्टैंड की छत धराशायी, रोडवेज बस क्षतिग्रस्त

  • रात को हुए हादसे के कारण जनहानि से बचाव
  • महज पंद्रह साल पहले ही बना भवन हुआ जर्जर

जालोर. सांचौर में रोडवेज बस स्टैंड की छत रात को एकाएक ही धराशायी हो गई। गनीमत रही कि रात का समय था, जिससे जनहानि से बचाव हो गया। नीचे खड़ी रोडवज बस छत की चपेट में आ गई, जिसे अगले दिन मलबा हटाए जाने के बाद निकाला जा सका। महज पंद्रह साल पहले बने भवन के इस तरह जर्जर हो जाने से हर कोई अचंभित है।

https://rajasthandeep.com/?p=3144 … जालोर के युवक श्रीगंगानगर में बेच रहे थे नकली सोना, धरे गए- सस्ते में सोना देने का दिया झांसा, एक महिला भी है साथ… जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टेशन की छत रविवार देर रात को अचानक ही धराशायी हो गई। इसके नीचे एक रोडवज बस खड़ी थी, जो क्षतिग्रस्त हुई। धमाके की आवाज सुनकर नजदीक ही इंदिरा रसोई में खाना खा रहे लोग बाहर आए। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सोमवार को नगर पालिका की ओर से मलबा हटाए जाने की कार्रवाई की गई। इसके बाद बस को बाहर निकाला जा सका। भवन जर्जर होने से अब कार्मिक बाहर बैठकर काम-काम निपटाते दिखे।

https://rajasthandeep.com/?p=3141 … ठेकेदार से झगड़े लोग, कहा हमें नहीं चाहिए ठेका- गांव में विरोध के बावजूद खुलने लगा शराब ठेका तो जताया विरोध, आपसी टकराव में फूटी शराब की बोतलें, एक युवक व तीन महिलाएं चोटिल… जानिए विस्तृत समाचार… 

बाहर बैठकर काम निपटाया
हादसे की सूचना मिलने के बाद रोडवेज के बाड़मेर डिपो मैनेजर गणपतलाल चौधरी व निरीक्षक विष्णुकुमार लढा ने भी दौरा किया। बताया कि बस स्टेशन से बसें नियमित रूप से संचालित की जा रही है। कार्मिक जरूर बाहर बैठकर काम निपटाते रहे, लेकिन एक भी शेड्यूल रद्द नहीं किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3131 … हथियार सप्लायर्स की पुलिस से मुठभेड़, थानाधिकारी घायल- आमने-सामने चली गोलियां, चार बदमाश दबोचे, एक भाग निकला… जानिए विस्तृत समाचार… 

अब दोषी कौन यह समय की गर्त में
बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर करीब तीस वर्ष पहले भामाशाह ने निर्माण करवाया था। वहीं, बस स्टेशन भवन को बड़ा स्वरूप देने के लिए पालिका ने करीब पंद्रह वर्ष पहले कार्य करवाया था। मूल भवन के इर्द-गिर्द निर्माण करवाया। संभवतया गुणवत्ता के अभाव रहा, जिससे महज कुछ ही वर्षों में यह दगा दे गया। अब इस हादसे को लेकर दोषी कौन होगा यह समय की गर्त में है।#jalore/sanchore.Bus stand roof collapsed, roadways bus damaged

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button