crime newsबीकानेर

पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा में नाबालिग बने एक्सपर्ट, नकल कराने वाले गिरोह की धरपकड़

पेपर लीक करने के बाद सवालों के जवाब दे रहे थे दो नाबालिग, फिर होते रहे फॉरवर्ड, पुलिस ने 10 को पकड़ा

बीकानेर. पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पुलिस ने राजफाश किया है। इसके तहत दस आरोपियों को पकड़ा है। पेपर लीक करने के बाद दो नाबालिग के जरिए सवालों के जवाब ढूंढने एवं आगे फॉरवर्ड करने में मदद ली जा रही थी। एक निजी स्कूल के संचालक ने पेपर आउट करने की एवज में बड़ी रकम का सौदा किया था।

पुलिस के अनुसार उप निरीक्षक पुलिस लिखित परीक्षा में नकल संबंधी गतिविधियों को रोकने के लिए एसपी प्रीति चन्द्रा को निर्देशित किया गया था। सोमवार को एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के सुपरविजन में एवं सीओ सुभाष शर्मा व डीएसपी ओमप्रकाश, थानाधिकारी नयाशहर गोविन्दसिंह चारण व डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में सूचना के आधार पर अलग अलग टीम बनाकर एक साथ छापा मारा गया। मुरलीधर व्यास कॉलोनी से उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह में शामिल 10 लोगों को दस्तियाब किया गया, जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर इन्होंने राजेश बेनीवाल व नरेन्द्र खीचड़ नाम के अभ्यर्थियों को नकल कराने की बात स्वीकार की। इनसे गहनता से पूछताछ चल रही है, ताकि नकल गिरोह के बड़े नेटवर्क का खुलासे हो सके। उधर, एसपी प्रीति चन्द्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मिठडिय़ा (बज्जू-बीकानेर) निवासी दिनेश बेनीवाल पुत्र भारमल राम विश्नोई, विकास विश्नोई पुत्र हनुमाना राम सहारण, मानकासर निवासी सुरेश कुमार विश्नोई पुत्र जगमालराम, बज्जू खालसा निवासी राजाराम विश्नोई पुत्र भूराराम गोदारा, दिआतरा (कोलायत) निवासी नरेशदान चारण पुत्र रतनदान, मोडायत निवासी विकास विश्नोई पुत्र रामजस, रामपुरा बस्ती नयाशहर निवासी दिनेश सिंह चौहान पुत्र धनपतसिंह, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी राजाराम उर्फ राजा बिश्नोई व दो नाबालिग शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=1192 बिना नम्बरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर घायल- लकडिय़ां लेकर जा रहा था ट्रैक्टर, हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़ भाग गया चालक, बीच सड़क पड़ा रहा घायल… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह चलाया खेल
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिनेशसिंह चौहान श्रीराम सहायक आदर्श सैकेन्डरी स्कूल का सचिव है। अभ्यर्थी नरेन्द्र खीचड़ ने सम्पर्क कर 3 दिन मे आयोजित होने वाली उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा के दोनो पारियों के कुल 6 पेपर को परीक्षा शुरू होने से पहले आउट करने के एवज में लाखों का सौदा तय किया। इसके बाद सचिव दिनेशसिंह ने अपने जानकार राजाराम उर्फ राजा की ड्यूटी अतिरिक्त वीक्षक के रूप में लगवाई। उसके मोबाइल से परीक्षा शुरू होने से पूर्व प्रश्न पत्र की फोटो खींचवा कर आगे नरेन्द्र खीचड़ व विकास बिश्नोई के मोबाइल पर भेजी गई।

https://rajasthandeep.com/?p=1189 सेठ का सोना लेकर निकले सेल्समैन ने रची साजिश, चुरा लिए पौने दो करोड़ के जेवरात- हैदराबाद पुलिस ने किया खुलासा, शिवगंज व सुमेरपुर निवासी आरोपियों को पकड़ा… जानिए विस्तृत समाचार…

यूं निकाले सवालों के जवाब
प्रश्न पत्र आने के बाद कोचिंग संस्थाओं में पढ़ाने वाले नरेशदान चारण के पास पहुंच कर पेपर हल करवाया गया। साथ ही मुरलीधर व्यास कोलोनी में दिनेश बेनीवाल के नेतृत्व में सुरेशकुमार विश्नोई, राजाराम विश्नोई, विकास विश्नोई व दो नाबालिगों के जरिए भी पेपर हल करवाए तथा क्रॉस चेक करते हुए अभ्यर्थी नरेन्द्र खीचड़ के मोबाइल पर प्रश्नों के उत्तर भिजवाए गए।#SIEXAME#BIKANER #10arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button