सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

पुलिस की नाक के नीचे केमिकल का काला कारोबार

  • थाने के नजदीक हाईवे के ढाबे पर अवैध भंडारण, टैंकरों में भर कर ले जाते यूपी

सिरोही. हाईवे के ढाबों पर अवैध धंधे पनप रहे हैं। पुलिस की निगरानी के बावजूद अपराधी चकमा देने में कामयाब हो रहे हैं। यहां तक कि पुलिस की नाक के नीचे ही काला कारोबार चलाया जा रहा है। पालड़ी एम. (PALRI_M_POLICE) थाना क्षेत्र में इसी तरह का एक मामला सामने आया है। थाने के नजदीक ही एक ढाबे पर केमिकल का अवैध कारोबार संचालित हो रहा था। पुलिस की विशेष टीम (DST_SIROHI_POLICE) ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में केमिकल जब्त किया है। ढाबे पर भंडारण कर इस केमिकल को टैंकरों के जरिए उत्तरप्रदेश पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। #SIROHI-The black business of chemicals under the nose of the PALDI police

https://rajasthandeep.com/?p=3751 … एसीबी ने बिछाया जाल पर रिश्वत लेकर भाग गया पटवारी का पति- जेब पर हाथ मारा तो कुछ राशि रिकवर हुई पर हाथ नहीं लगा- पटवारी को गिरफ्तार कर लिया, पति की तलाश में जुटी एसीबी … जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए ढाबों को बना रहे अड्डा
केमिकल को अवैध रूप से लोकर ढाबे पर भंडारण किया जाता है। इसके बाद टैंकरों में भरकर इसे अन्य राज्यों में भेजा जाता है। माल की आसान आवाजाही के लिए हाईवे किनारे ढाबे इसके लिए मुफीद अड्डा साबित हो रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3747 … कहीं जिले में हरियाणवी शराब खपाने की प्लानिंग तो नहीं- पुलिस को ढाबे पर खड़े ट्रक में मिली लाखों की शराब- आबकारी की ढिलाई इतनी कि अन्य राज्यों की शराब भी बिक जाए तो बड़ी बात नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

दो टैंकर व 10 ड्रम केमिकल जब्त
पुलिस ने इस कार्रवाई में दो टैंकर व दस ड्रम माल जब्त किया है। वहीं, मौके से दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी टैंकरों के चालक बताए जा रहे हैं। ढाबा संचालक कार्रवाई के दौरान मौके पर नहीं मिला। अंदेशा जताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई की भनक लगने से वह भाग निकला।

https://rajasthandeep.com/?p=3736 … पर्ची पर पेट में पथरी का उपचार, थमा दी कैंसर की दवा- गलत दवाई देने से बिगड़ी मरीज की तबीयत- माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल का मामला… जानिए विस्तृत समाचार… 

अवैध रूप से खरीद और अवैध ही बिकवाली
बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ लगा यह केमिकल फाइबर बनाने के काम आता है। केमिकल को लेकर आने वाले टैंकर चालक कुछ माल अवैध रूप से निकाल कर ढाबे पर बेच जाते हंै। भारी मात्रा में माल का भंडारण होने पर इस केमिकल को अन्य टैंकरों में भर कर आगे भेज दिया जाता है। इस अवैध कारोबार में माफिया अच्छी चांदी काट रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3761 … केइगराफली के खस्ताहाल स्कूल भवन का कौन करेगा कल्याण- आबूरोड के पास आदिवासी बहुल गांव के प्राइमरी स्कूल का दर्द- जानिए इन हालातों में कितना सार्थक है शिक्षक दिवस … जानिए विस्तृत समाचार…

टैंकरों से केमिकल निकालते समय कार्रवाई
जानकारी के अनुसार पालड़ी एम. थाने के समीप महादेव ढाबे पर कार्रवाई की गई है। डीएसटी को सूचना मिली थी कि ढाबे पर खड़े दो टैंकरों से फाइबर बनाने के काम आने वाला केमिकल अवैध रूप से बेचा जा रहा है। तत्काल ही दबिश देकर दोनों टैंकर जब्त कर लिए गए। मौके से 10 ड्रम जब्त कर दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार किया गया। इसमें बहादुरपुर (UTTARPARDESH) निवासी स्वतंत्रपाल सिंह पुत्र विशालसिंह यादव व बूंदी (BOONDI) निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र सरदारसिंह शामिल है। ढाबा संचालक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि केमिकल से भरे टैंकर कांडला से लेकर उत्तरप्रदेश में मुरादाबाद जा रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button