सीकरACBcrime newsrajasthanराजस्थान

पुलिस के नाम पर दो लाख लिए, केस में नाम ही नहीं था

  • दलाल ने अवैध शराब मामले में आया नाम हटाने की बात कही थी

सीकर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक लाख रुपए रिश्वत ले रहे दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दलाल ने एक जने से अवैध शराब मामले में आया नाम हटाए जाने की बात कहते हुए रिश्वत मांगी थी। इसके लिए उसने तीन लाख रुपए मांगे थे। सौदा दो लाख में तय किया गया, जिसमें से एक लाख रुपए वह पहले ही किसी के जरिए दे चुका था। यह दीगर बात रही कि रुपए मिलने के बाद दलाल ने परिवादी को जो एफआईआर की कॉपी भेजी उसमें उसका नाम ही नहीं था। एसीबी इस मामले में अब कुछ पुलिसकर्मियों की जुड़े होने की दृष्टि से भी जांच कर रही है।#Sikar – ACB arrested a broker red-handed taking a bribe of one lakh rupees

https://rajasthandeep.com/?p=4171 शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील बातें करने का आरोप- शिकायत लेकर पहुंचे अभिभावकों को भी प्रधानाचार्य ने धमकाया, शिक्षक निलम्बित, प्रधानाचार्य एपीओ … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

इस मामले में बचाने को ली रिश्वत
ज्ञातव्य है कि चौमंू पुलिस ने शनिवार सुबह हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 117 कर्टन से भरा ट्रक जब्त किया था। इसमें फलों की आड़ में शराब तस्करी हो रही थी। पुलिस ने मामले में जुगल किशोर योगी को गिरफ्तार किया था। महिपाल इसी मामले में राजू जाखड़ को जोड़ते हुए उसका नाम हटाने के बदले रिश्वत ले रहा था।

https://rajasthandeep.com/?p=4168 … खरी-खरी- नेताजी धरातल पर नहीं कागजी कार्यों में डटे हैं- बस आए और बंद कमरे में बैठ प्रतिक्रिया देकर लौट गए… जानिए विस्तृत समाचार…

मुकदमे का नाम लेकर रिश्वत मांगी
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि परिवादी राजू जाखड़ ने इस सम्बंध में परिवाद पेश किया था। इसमें बताया था कि शनिवार अल सुबह सीकर में दासा की ढाणी निवासी महिपाल जाखड़ का इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया था। उसने कहा था कि चौमू में अवैध शराब के मुकदमे में उसका नाम आया है। महिपाल ने कहा कि उसकी वहां के पुलिस अधिकारियों से जानकारी है तथा वह एफआईआर से उसका नाम हटवा देगा। इसके लिए उसने तीन लाख रुपए मांगे। बाद में सौदा दो लाख रुपए में तय किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4165 कॉलेज में मंत्री से मिलने आए छात्रों को डंडा दिखाकर दौड़ाया- ज्ञापन देने आए छात्रों को वापस लौटाने के लिए पुलिस ने की धक्का-मुक्की  … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

दलाल को घर पर ही रंगे हाथ ट्रेप किया
परिवादी ने बताया कि इस सम्बंध में एक लाख रुपए शनिवार को ही महिपाल ने अपने परिचित सरपंच उर्फ रामलाल के जरिए सीकर के जयपुर-झुंझुनंू बायपास स्थित एक दुकान पर ले लिए थे। बाकी एक लाख रुपए उसने अपने घर पर रात को देने को कहा। इसके बाद रविवार सुबह घर पर पैसे देने की बात कही। सत्यापन के बाद एसीबी ने आरोपी को रंगे हाथ ट्रेप कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार…

शराब मामले में शामिल नहीं था परिवादी
उधर, परिवादी राजू जाखड़ ने बताया कि जिस मुकदमे से उनका नाम हटाने की एवज में आरोपी महिपाल ने रुपए मांगे उसमें वह शामिल ही नहीं था। शनिवार दोपहर करीब एक बजे एक लाख रुपए महिपाल के आदमी को दिए, उसके करीब आधे घंटे बाद ही महिपाल ने राजू जाखड़ को एफआईआर भेजी थी जिसमें उनका नाम नहीं था। परिवादी झुंझुनूं में शराब व माइंस के कारोबार से जुड़ा हुआ है।

https://rajasthandeep.com/?p=4142… खनन माफिया पर नजरे इनायत, धरपकड़ का औपचारिक अभियान- तीन दिन के विशेष अभियान में भी पकड़े केवल दो मामले- इसमें भी एक ओवरलोड का और दूसरा अवैध परिवहन का… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button