पुलिस के हत्थे चढ़ा रुपए दोगुना करने वाला तांत्रिक
लाखों रुपए की ठगी के बाद से चल रहा था फरार, नौ माह से थी तलाश
सिरोही. तंत्र विद्या के बल पर रुपयों को दो से तीन गुना करने वाले तांत्रिक को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी पिछले नौ माह से फरार चल रहा था। सरूपगंज थाना क्षेत्र में लाखों की ठगी के बाद से ही फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि सरूपगंज थाने में नौ वर्ष पूर्व दर्ज धोखाधड़ी के मामले में तांत्रिक की तलाश थी। थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम ने फरार चल रहे तांत्रिक धनराज उर्फ ढगलाराम पुत्र डूंगाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूलत: धनला (सिरियारी-पाली) का निवासी है, लेकिन अब वह आकाशगंगा अपार्टमेन्ट सेक्टर 14, हिरणमगरी उदयपुर में रहता है। ठगी के बाद उसने अपना ठिकाना बदल दिया था।
इस तरह करता है ठगी
पुलिस ने बताया कि आरोपी तंत्र विद्या के नाम पर रुपयों को दो से तीन गुना का झांसा देकर लोगों को फंसाता है। इसके बाद रुपए लेकर पूजा पाठ के नाम पर रुपयों को डिब्बे में डाल देता है। डिब्बे में रुपयों की जगह नोटों के गड्डियों जैसी साइज के कागज रखे रहते हैं। इनको चुनड़ी में डालकर रुपए ठग ले जाता है। ठगी के दौरान यह तांत्रिक की वेशभूषा में रहता है।
बदलता रहता है ठिकाने
आरोपी तांत्रिक क्रिया के नाम पर राशि ठगने का काम करता है। झांसे में लेने के बाद वह रुपए ठग ले जाता है। बाद में अपने नाम पते बदल कर कहीं चला जाता है। पुलिस से बचने की खातिर आरोपी अपना ठिकाना बदलता रहता है। इस समय यह अपने मूल निवास से दूर परिवार सहित उदयपुर के पॉश इलाके में रह रहा था।#Sirohi. The sarupganj police caught the tantrik who doubled the money two to three times on the strength of Tantra Vidya.