पुलिस को कार से मिला तीन किलो अफीम का दूध व पांच लाख नकद

- कार के गुप्त खाने में छिपाए रखा था माल, दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार, एक एयर गन भी मिली
जालोर. सांचौर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से तीन किलो अफीम का दूध व पांच लाख रुपए नकदी बरामद की है। मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है। आरोपी प्रतापगढ़ से आए थे एवं माल कार के अंदर बने गुप्त खाने में छिपा रखा था। इनके पास से एक एयर गन व फायर शॉट्स भी बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल ने बताया कि सांचौर में चार रास्ता पर पुलिस ने एक कार आरजे 03 सीबी 4117 को रूकवाकर पूछताछ की। कार में सवार दो महिलाओं समेत चार जनों की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर कार को डिटेन कर दस्तियाब कर लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर फाटक के नीचे अंदर की तरफ गुप्त खाना दिखा। इसमें अफीम दूध के पैकेट मिले। साथ ही पांच लाख रुपए नकदी भी बरामद हुई। तौल में अफीम का दूध तीन किलो मापा गया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। कार की तलाशी में एक एयर गन व फायर शॉट्स भी मिले, जो जब्त कर लिए गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सभी प्रतापगढ़ जिले के हैं। इसमें रंठाजना निवासी ईश्वरलाल शर्मा पुत्र सीताराम, चौकड़ी (धमोतर) निवासी गौरीलाल पुत्र बिहारीलाल बंजारा, पानमौड़ी (रंठाजना) निवासी श्रीमती देवेन्द्रा पत्नी नंदलाल मेघवाल व नई आबदी प्रतापगढ़ निवासी श्रीमती राजकुमारी उर्फ संगीता पत्नी मुकेश शर्मा शामिल है। बताया जा रहा है आरोपी महिलाओं को साथ रखते हैं, ताकि रास्ते में किसी तरह की पूछताछ होने पर परिवार की सदस्य बताकर झांसा दे सके।
संदेह होने से पकड़े गए
सांचौर में चार रास्ता पर ड्यूटी के दौरान यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल धर्माराम समेत जाब्ते ने इस कार को रूकवाया। इसमें बैठे लोग एवं महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर संदेह हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने इन महिलाओं को परिवार की सदस्य बताया, जबकि महिलाएं अन्य थी। ऐसे में संदेह गहरा गया। इसके बाद पुलिस ने कार जब्त कर तलाशी ली, जिस पर अफीम व नकदी मिली।#Jalore. the Sanchore police station recovered three kg of opium milk and five lakh rupees in cash from a car.